
एसडीएम प्रखर चंद्राकर, एसडीओपी स्नेहिल साहू, तहसील दार मनीष सूर्यवंशी, सीएमओ राजेश पांडे, थाना प्रभारी कामिल हक ने ली बैठक
कैमरों की निगरानी के साथ बाइकर्स गैंग और हुरदंगियों पर पुलिस की होगी पैनी नजर
सारंगढ़ न्यूज़/ होली पर्व और रमजान को लेकर सारंगढ़ थाने में सारंगढ़ एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने ली शांति समिति की बैठक। उक्त बैठक में एसडीओपी स्नेहिल साहू मनीष सूर्यवंशी तहसीलदार राजेश पांडे सीएमओ, थाना प्रभारी कामिल हक विशेष रूप से शामिल रहे और उक्त पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।
कोतवाली थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी कामिल हक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में क्षेत्र के पत्रकार, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, समाज प्रमुख एवं स्थानीय लोग शामिल रहे। होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई। इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम एकता व भाईचारे के बीच पर्व को मनाने की बात कही गई। बैठक में शामिल जन प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि सारंगढ़ क्षेत्र हमेशा से सारे पर्व शांतिप्रिय रहे है। सभी के सहयोग से यह सिलसिला शांति पूर्वक कायम रहेगा। बैठक में श्री प्रखर चंद्राकर सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी(रा०), श्रीमती स्नेहिल साहू अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सारंगढ़, श्री मनीष सूर्यवंशी तहसीलदार सारंगढ़, नगरपालिका सीएमओ राजेश पांडे सारंगढ़ सभी ने शांति समिति में कहा कि विद्वेष फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त है। खासकर के बिजली तार के क्षेत्र में होलिका दहन न करे वही स्पीड बाइकर्स पर भी कार्यवाही करने की बात रखी गई है। कही कुछ अनहोनी घटना घटित न हो इसका ध्यान सभी रखे कि जानकारी बताया गया। बाइकर्स गैंग के साथ-साथ हुड़दंग्यों पर भी पुलिस की नजर रहेगी और सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रहेंगे आप सभी प्रभुत्व जान अपने-अपने वार्डों और क्षेत्र में शांतिपूर्ण होलिका दहन और होली पर्व को मनाने की सभी अपील करें। हॉस्पिटल, बिजली, पानी की सेवाएं निरंतर जारी रहेगी, पुलिस टीम निरंतर शहर में गस्त करते रहेगी, आप सभी को होली का पर्व की बधाई।
पत्रकारों ने महुआ शराब और नशे की गोलियां और चिन्हांकित स्थलों पर नशेड़ियों की जमावडे पर भी विशेष प्रकाश डालते हुए जनहित और समाज हित में अपनी बातें रखी।
उक्त बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स से पवन अग्रवाल, महेंद्र केजरीवाल समाज सेवी, पत्रकार गढ़ रामकिशोर दुबे, राहुल भारती, गोल्डी नायक, भरत अग्रवाल, राजेश यादव, राजा खान, दिनेश जोल्हे, मिलन दास महंत, गौरव पंडित, गोल्डी जोल्हे समाज प्रमुख राधे जायसवाल, मनोज जायसवाल, निखिल केसरवानी, पुलकित चंद्रा, इकबाल खान, शाहजहां खान, फिरोज खान, समीर खान, जाकिर खान, हैप्पी सिंह, बंटी सिंह रामसिंह ठाकुर अरुण आदि प्रभुत्व जन बड़ी संख्या में शामिल रहे।