सारंगढ़ जपं में अध्यक्ष ममता सिंह उपाध्यक्ष राजकुमारी नेताम के साथ 23 सदस्यों ने लिया शपथ

भगवान शंकर और श्री राम को अलग ना करें मेरी दोनों के प्रति आस्था – ममता सिंह
बीडीसी रजनी पटेल के शपथ गंगाजल की
कसम पर ममता सिंह ने किया कटाक्ष
कांग्रेस और भाजपा चुनाव तक, जनपद के अंदर विकास की राह पर सभी एक – ममता सिंह
शपथ सम्मेलन के पूर्व भाजपा बीडीसीओ ने जय श्री राम तो कांग्रेसियों ने हर हर महादेव के लगाए नारे
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ जनपद पंचायत सभाग्रि में आज निर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ सम्मेलन बड़े ही गरिमा में माहौल में संपन्न हुआ जहां सीईओ राधेश्याम नायक ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ 23 जनपद सदस्यों को शपथ दिलाई और सभी से एक होकर विकास की गति के अनुरूप जनहित में कार्य करने की बात कही तथा सभी जनपद सदस्यों को उनके पदभार ग्रहण और होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के शुभारंभ से अंत तक भाजपा जनपद सदस्यों ने जय श्री राम के सभा कक्ष में नारे लगाए तो दूसरी ओर कांग्रेस के जनपद सदस्यों ने हर हर महादेव के नारे लगाते रहे जहां पक्ष और विपक्ष की भूमिका सभी को स्पष्ट नजर आई।
शपथ ग्रहण के पूर्व भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों ने उठाए सवाल – शपथ सम्मेलन के पूर्व सर में केसरिया गमछा बांधकर भाजपा समर्थित जनपद सदस्य एक साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे शपथ के पूर्व भाजपा नेत्री व जनपद सदस्य ने सीओ से शपथ की औपचारिकताएं पूछी और कहा की क्या शपथ अनिवार्य है या जो शपथ ले रहे हैं वह शपथ को कितना मानते हैं कहीं ना कहीं यह बातें नवनिर्वाचित अध्यक्ष के ऊपर इशारा थी उसके बाद भाजपा नेत्रियो जनपद सदस्य रजनी चोक लाल पटेल ने भी कड़े शब्दों में अपनी बातें रखी अंततः जनपद सीईओ ने स्पष्ट करते हुए कहा किया शपथ सम्मेलन है प्रदेश में हर जगह यह कार्यक्रम आयोजित है किसी बीडीसी को दबाव पूर्वक शपथ नहीं दिलाया जा रहा है मैं शपथ की अपील कर रहा हूं जिन्हें लेना हो व शपथ ले सकते हैं इसके बाद अध्यक्ष श्रीमती ममता राजू सिंह ठाकुर एवं उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी चंद्र कुमार नेम के साथ सभी 23 सदस्यों ने शपथ लिया।
अध्यक्ष ममता सिंह के जवाब पर बजी तालियां – बीडीसी रजनी पटेल के जवाब में अध्यक्ष ममता राजू सिंह ठाकुर ने सर्वप्रथम समस्त जनपद सदस्य और आगंतुक जैन का अभिवादन किया उन्होंने कहा की एक तरफ हर-हर महादेव के नारे तो दूसरी ओर जय श्री राम के नारे आज के शपथ में लग रहे हैं यह कांग्रेस और भाजपा का संगठन कार्यालय नहीं है आप सब की जानकारीके लिए बता डन किया चुनाव किसी सिंबल के आधार पर नहीं हुआ है। यह एक सरकारी तंत्र से जुड़ा हुआ सरकारी कार्यालय है और मुझे तो भगवान शंकर में भी आस्था है और भगवान श्री राम में भी आस्था है। हमें भगवान शंकर और श्री राम को अलग – अलग नहीं करना चाहिए, ब्रह्मा विष्णु महेश तीनों एक है। मुझे सबका साथ चाहिए और जनपद क्षेत्र का विकास चाहिए। चुनाव के दरमियान तक भाजपा और कांग्रेस जैसी विचारधारा रहती है मगर निर्वाचित होने के बाद केवल और केवल जनहित और क्षेत्र का विकास सर्वोपरि होना चाहिए, मैं सबके साथ मिलकर विकास की ओर आगे बढ़ना चाहती हूं। सारंगढ़ को एक नई दशा और नई दिशा की ओर ले जाना चाहती हूं और आप सब से विनम्र अपील भी करती हूं की आपस में साथ मिलकर बैठकर इस दिशा में एक मत से एक मन से कार्य करे। चुनाव के दरमियान कसमे वादे होती है और मैंने उचित प्रत्याशी के लिए कसम खाई थी किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं। आप सभी को बधाई और होली की शुभकामनाएं।
उक्त अवसर पर श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़, पुरुषोत्तम साहू, संजय दुबे, अरुण मालाकार, राधे जायसवाल श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज श्रीमती सरिता गोपाल, चंद्र कु नेताम, रामचरण पटेल, राजीव सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर, गोल्डी नायक श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष, दीपक थवाईत प्रेस क्लब अध्यक्ष, भरत अग्रवाल, रामकिशोर दुबे, ओंकार केशरवानी, राजेश यादव, गोविंद बरेठा, मिलन दास महंत, टार्जन महेश, गौरव पंडित, गोल्डी जोळहे, पद्मनी श्रीवास, रवि ठाकुर, प्रकाश तिवारी, बाल कु, जितेंद्र पटेल, अरविंद पटेल, ऋषिकेश पटेल, रामकुमार थूरिया, हेमंत चंद्र, शैलेश यादव, शशी पटेल, जनपद पंचायत से अधिकारी रामलाल जायसवाल, युवराज पटेल पीईओ, सुन्दरमणि पटेल, सुरेश राठिया, मंजू केशरवानी, निशा केशरवानी, उमा देवांगन, जितेश जायसवाल, कुलदीप बनज़, नारद कुर्रे, घनश्याम पटेल सरपंच सचिव जनपद सदस्य गण आदि जन बड़ी संख्या में शामिल रहे।