पंचायतों के आगामी उप चुनावों के लिए निविदा आमंत्रित
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़-बिलाईगढ़/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में पंचायतों के आगामी आम उप चुनावों के लिए विकासखण्डवार अथवा ग्राम पंचायतवार तैयार की गई फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के मुद्रण हेतु मुहरबन्द निविदाएं आमंत्रित किया जाता है। जिला कार्यालय स्थित निर्वाचन शाखा में कार्यालयीन समय में निविदा फॉर्म (जिसका मूल्य 100 रूपये है) प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित फॉर्म में भरी निविदाएं कार्यालय में 7 दिसंबर 2022 दिन बुधवार को अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त की जाएगी और उसी दिन अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। फोटोयुक्त मतदाता सूची मुद्रण के लिए कागज सहित दर लेजर प्रिंट, डिजिटल प्रिंट के लिए मंगवाई जाएगी। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिला कार्यालय स्थित निर्वाचन शाखा में कार्यालयीन समय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।