सारंगढ़ पुलिस के मजबूत सूचना तंत्र से धरा गया हत्या का फरार आरोपी
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
थाना सारंगढ़ कोतवाली की बड़ी कार्यवाही
सारंगढ न्यूज़/ पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने गंभीर अपराधों में तत्काल कार्यवाही कर गिरफ्तारी के दिशा निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं l जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली सारंगढ़ थाना प्रभारी विजय चौधरी ने हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है l घटना दिनांक 07.09.2022 मृतक प्रेम दास महंत और आरोपी राजेश महंत के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा मारपीट हो गया जिसमें राजेश महंत ने मृतक प्रेमदास से मारपीट करते हुए मृतक के सिर को जोर-जोर से सड़क पर पटक पटक कर मारा जिससे प्रेम दास महंत गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया था l घटना के 2 दिन बाद 9.9.2022 को प्रेमदास की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई l प्रेम दास की मृत्यु की खबर मिलते ही आरोपी राजेश महंत गांव से फरार हो गया l घटना के पश्चात रायगढ़ से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना सारंगढ़ में दिनांक 16. 11.2022 को आरोपी राजेश महंत के विरुद्ध धारा 302 भादवी का अपराध दर्ज कर विवेचना में ले लिया गया l अपराध दर्ज होने के बाद से ही सारंगढ़ पुलिस आरोपी की हर संभव पता तलाश कर रही थी l आरोपी भी लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था परंतु सारंगढ़ पुलिस ने मजबूत सूचना तंत्र के बूते पर आरोपी को खोज निकाला और आरोपी को ग्राम उलखर से धर दबोचा l पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया तत्काल विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है l
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, आरक्षक प्रमोद पटेल व महिला आरक्षक सरोजिनी गॉड की महत्वपूर्ण भूमिका रही l