युवा कांग्रेस नेता शाहजहां खान ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर सौंपा प्राचार्य को ज्ञापन

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
छात्रों के कहने के बाद भी नहीं हो रही शौचालय और परिसर की सफाई
पानी पीने की समस्या से जूझ रहे छात्र
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ रायगढ़ जिला युवक कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष शाहजहां खान ने पंडित लोचन प्रसाद पांडे शासकीय महाविद्यालय मैं छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पानी तथा परिसर और शौचालय की सफाई व्यवस्था को लेकर महाविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर तत्काल कार्यवाही की ज्ञापन सौंपा। गौरतलब हो कि सारंगढ़ शासकीय महाविद्यालय में छात्र छात्रों के लिए पानी पीने की समस्या तो महाविद्यालय परिसर की सफाई एवं शौचालय की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, छात्रों को उक्त समस्या का सामना करना पड़ रहा है बार-बार ध्यानाकर्षण के बाद भी महाविद्यालय प्रशासन चुप है। ऐसे में छात्र नेताओं और युवा कांग्रेस के नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से समस्या के निराकरण की मांग रखी है जिस पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने उक्त समस्या से तत्काल निजात दिलाने की बात कही। उक्त अवसर पर छात्र सनाल्लाह खान, शेख अमन, तौफीक खान, राजा गुन, सागर साहू, ऋतिक टिक्का, भानु मैत्री, माझी, इल्यास खान आदि छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।