पं लो प्र पांडे कॉलेज के 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का ग्राम जशपुर में हुआ शुभारंभ
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
एनएसएस छात्रों को अनुशासित करने का बड़ा माध्यम – पुरुषोत्तम साहू
एनएसएस छात्रों में व्यक्तित्व विकास का बड़ा मंच – राजेश कुकरेजा एसपी
एनएसएस त्याग सेवा तो अभिव्यक्ति ऐप सुरक्षा का बड़ा माध्यम – स्नेहिल साहू एसडीओपी
एनएसएस सामुदायिक सेवा व युवा शक्ति के विकास का बड़ा मंच – गोल्डी नायक महावि सदस्य जनभागीदारी
मंच पर प्राचार्य डी आर लहरें, श्रीमती अनीका भारद्वाज, श्रीमती वैजयंती लहरें, छेदु साहू, लोकेश्वर पटेल, पूनम विधाता सरपंच कमल यादव राकेश जाटवर आदि उपस्थित रहे
सारंगढ़ न्यूज़/ शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के अंतर्गत सारंगढ़ पंडित लोचन प्रसाद पांडे शासकीय महाविद्यालय द्वारा महानदी के किनारे बसे ग्राम जसपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू जी, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान राजेश कुकरेजा जिला पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि गण डॉ डी आर लहरें प्राचार्य, श्रीमती स्नेहिल साहू एसडीओपी सारंगढ़, गोल्डी नायक प्रेस संपादक सदस्य जनभागीदारी समिति, श्रीमती अनीका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत, श्रीमती बैजंती नंदु लहरे सदस्य जिला पंचायत, छेदू राम साहू सोसायटी अध्यक्ष, श्रीमती पूनम विधाता सरपंच, प्रोफेसर युवा छात्र नेता उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की, छात्रों ने सरस्वती वंदना गाया तथा राजकीय गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच संचालक व शिविर के प्रभारी प्रोफेसर लोकेश्वर पटेल ने एनएसएस के छात्रों के साथ प्राचार्य एवं सम्माननीय अतिथियों का पुष्प हार पहना कर अभिवादन किया।
शिविर को संबोधित करते हुए संस्था के प्राचार्य “डॉ डी आर लहरें” ने सारंगढ़ महाविद्यालय की ख्याति उपलब्धियों और शिविर के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला उन्होंने जनभागीदारी समिति छात्रों पालको और गणमान्य जन कि पूरे सहयोग तथा शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि “पुरुषोत्तम साहू” गौ सेवा आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन ने कहां की एनएसएस छात्रों को अनुशासित बनाता है आज एनएसएस शिविर के मुख्य विषय में नरवा गरवा घुरवा बाड़ी और बेटी बचाओ पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों को लिया गया है।जिसकी आप जन जागरूकता फैलाएंगे और उस पर कार्य करेंगे। आप सभी के मेहनत और कार्यों को बधाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिले के पुलिस कप्तान श्रीमान “राजेश कुकरेजा” जी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एन एस एस शिविर बच्चों में व्यक्तित्व विकास का बड़ा मंच है तभी तो लगभग 25 छात्र के बीच से आप चुनिंदा छात्र आज यहां पर उपस्थित है और आप सात दिवसीय टास्क को पूरा करने के लिए मजबूत मनोबल के साथ तैयार है। जिसका फायदा आपको जीवन में अवश्य मिलेगा। एसडीओपी श्रीमती “स्नेहिल साहू” ने कहा एनएसएस त्याग और सेवा हमें सिखाता है वही पुलिस विभाग द्वारा लांच किया हुआ अभिव्यक्ति ऐप आपको सुरक्षित रहना सिखाएगा।पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा जी ने अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी तथा एसडीओपी स्नेहिल साहू ने उसे मोबाइल में डाउन लोड करवाया और बताया कि आप कभी भी कहीं भी मुसीबत में रहे आपका मोबाइल लोकेशन इस ऐप के माध्यम से हम तक जानकारी पहुंच जाएगी और हम आपका सहयोग कर पाएंगे।
महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के सदस्य प्रेस संपादक “गोल्डी नायक” महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ने शायराना अंदाज में छात्रों को मोटिवेट किया और बताया कि 24 सितंबर 1969 को पूर्व शिक्षा मंत्री के राव के द्वारा एन एस एस संस्था स्कूलों और महाविद्यालयों में प्रारंभ की गई, एनएसएस सामुदायिक सेवा के साथ-साथ छात्रों को सेवा कार्य करने, जागरूकता फैलाने और अन्य छात्रों से अलग व्यक्तित्व गढ़ने का बड़ा माध्यम है। श्रीमती “अनीका भारद्वाज” ने कहां की एनएसएस आपको हर समय मोटिवेट करेगी सफलता के रास्ते में आगे बढ़ाएगी आपकी हर क्षमता को विकसित करेगी। जिला पंचायत सदस्य “वैजयंती लहरें” ने कहा कि महात्मा गांधी जी के समय में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनएसएस का गठन हुआ आप सभी युवाओं को देश में सहभागिता हेतु प्रेरित करने और सेवा कार्य सिखाने का nss बड़ा मंच है। मंच का सफल संचालन करते हुए एनएसएस प्रभारी “लोकेश्वर पटेल” ने सात दिवसीय एनएसएस कैंप में होने वाले कार्यक्रमों और कार्यों की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।
मंच में पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष राजेंद्र वारे युवा कांग्रेस विस उपाध्यक्ष, धनेंद्र साहू युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव पूर्व छात्र साहस राम साहू पूर्व छात्र, सागर दीवान, शाहजहां खान, रामसिंह ठाकुर, गोपाल आदित्य सरपंच प्रतिनिधि, अश्वनी चंद्रा, दरस श्रीवास ओम प्रकाश माली अरविंद सारथी प्रोफेसर एल एस पटेल प्रोग्राम ऑफिसर, डॉ कनकेश्वरी पटेल असिस्टेंट प्रोफेसर, विनोद पांडे एन एस एस प्रेसिडेंट, राज लहरे, रवि कोसले, अजय, शंकर लाल यादव बग्गा की विशेष उपस्थिति रही।