छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

पत्रकार वार्ता हेतु सादर आमंत्रण ,”बिजली न्याय आंदोलन”

जिला कांग्रेस कमेटी, सारंगढ़-बिलाईगढ़


आदरणीय पत्रकार बंधुओं,

आप सभी को सादर आमंत्रित करते हुए अवगत कराना है कि
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार
“बिजली न्याय आंदोलन” के तहत
जिला कांग्रेस कमेटी, सारंगढ़-बिलाईगढ़
एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता का आयोजन करने जा रही है।


मुद्दा जनहित का है, आवाज उठाना जरूरी है…!

प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा एक बार फिर
बिजली दरों में चौथी बार बेतहाशा वृद्धि कर
आम जनता, गरीबों, किसानों और उपभोक्ताओं पर
आर्थिक बोझ डाला गया है।
कई उपभोक्ताओं के बिजली बिल
2 से 4 गुना तक बढ़कर आ रहे हैं।

यह फैसला जनविरोधी है और
कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ
चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर चुकी है।


बिजली न्याय आंदोलन की श्रृंखला

➡️ 15 जुलाई – जिला स्तरीय पत्रकार वार्ता
➡️ 16, 17, 18 जुलाई – ब्लॉक स्तर पर विद्युत कार्यालयों का घेराव
➡️ 22 जुलाई – जिला विद्युत कार्यालय का घेराव


दिनांक: 15 जुलाई 2025

समय: सुबह 11:00 बजे

स्थान: कांग्रेस कार्यालय, सिटी सेंटर मॉल, प्रतापगंज, सारंगढ़

(आदर्श पेट्रोल पंप के समीप)


इस अवसर पर
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन,
विधायकगण, पूर्व विधायक, प्रभारीगण एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन
मौजूद रहेंगे और आंदोलन की रूपरेखा व तथ्य साझा करेंगे।


आपकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ेगी

आप जैसे सम्माननीय पत्रकार बंधुओं की सक्रिय उपस्थिति
हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आपसे आग्रह है कि इस जनहितकारी विषय को
आपके माध्यम से समाज के समक्ष रखा जाए।


सादर आमंत्रित
जिला कांग्रेस कमेटी
सारंगढ़-बिलाईगढ़


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button