थाना सरिया की कार्यवाही मोटर सायकल चोर गिरफ्तार

सरिया थाना प्रभारी प्रमोद यादव की बड़ी कार्यवाही
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को चोरी, गांजा, जुआ और शराब जैसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर लगातार कार्यवाही करने की निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ श्री अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सरिया पुलिस को सफलता हासिल हुई है।
विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अविनाश धागड निवासी सरिया ने दिनांक 19/8/2025 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 14 8.2025 को शराब दुकान सरिया के सामने से उसके मोटर सायकल पल्सर क्र CG13 BE 2990 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है कि प्रार्थी की सूचना पर थाना सरिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। दौरान विवेचना आज दिनांक 20/8/2025 को भटली चौक सरिया में वाहन चेकिंग करते समय आरोपी सूरत चौहान पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया मोटर सायकल पल्सर CG 13 BE 2990 बरामद किया गया।गिरफ्तार आरोपी – सूरत चौहान पिता अलेख चौहान उम्र 36 वर्ष सा नदीगांव थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ आरोपी से पूछताछ करने पर घटना दिनांक 14/8/2025 को शराब दुकान सरिया के सामने से मोटरसाइकिल पल्सर क्र CG13 BE 2990 को चोरी करना स्वीकार किया।आरोपी से मोटर साइकिल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि सावित्री कोर्राम, प्र.आर. सत्यम मंडलोई, आरक्षक राजेश नारंग, राज कुमार, दिलीप स्नेही, प्यारे लाल का विशेष योगदान रहा।*