छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
*छग चेंबर ऑफ कॉमर्स जिला सारंगढ़ द्वारा भारी बरसात में विदेशी सामग्रियों के बहिष्कार में रैली निकाली गई एवं पुतला दहन किया गया*

सारंगढ़ आज छग चेंबर ऑफ कॉमर्स जिला इकाई द्वारा भारी बरसात में विदेशी सामग्रियों के बहिष्कार में रैली निकाली गई एवं पुतला दहन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से जुगल केशरवानी महेंद्र केजरीवाल समीर ठाकुर जयप्रकाश बनी सतीश केसरवानी बबलू केडिया घनश्याम बंसल सहित अन्य कई व्यापारियों की उपस्थिति रही।