*पुलिस मेघा टेस्ट यूथ कोचिंग क्लास संपन्न*

सारंगढ़ । जिला स्तरीय छग पुलिस मेघा टेस्ट यूथ कोचिंग क्लास सारंगढ़ में आयोजन किए गए जिसमें जिला भर के सारंगढ़ बिलाईगढ़ के समस्त पुलिस अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए जो छग पुलिस का आगामी 14 सितंबर को पेपर होने वाला है उनका ऑफलाइन टेस्ट आयोजन किया गया था यहां आयोजन सारंगढ़ के youth coaching classes सारंगढ़ जिसके संचालक है विरेंद्र कुमार सोनवानी (CRPF HCM) और मनी यादव (सीजी पुलिस) सहयोगी प्रहलाद सोनी सर रचना गोस्वामी, मनीष जायसवाल, बलवंत रात्रे, धमेंद्र जायसवाल, इस टेस्ट में पूरा जिला भर प्रथम स्थान रहा वासुदेव खंडे (यूथ कोचिंग क्लास के स्टूडेंट) द्वितीय स्थान, निलेश लहरें (यूथ कोचिंग क्लास) संयुक्त रूप से करण सिदार, खगेश्वर साहू, तृतीय स्थान पर दो लोग संयुक्त रूप से रहे इस प्रकार के जिला स्तरीय टेस्ट सभी पुलिस अभ्यर्थियों के लिए भविष्य निर्माण में बहुत अधिक सहायक है और इस टेस्ट में आयोजन के लिए डिग्री कॉलेज के स्टाफ सर प्रिंसिपल सभी का अहम भूमिका रहा।