कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने वर्षा बंसल एवं आर कश्यप को किया सम्मानित

अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा और सम्मान के माध्यम से प्रोत्साहित करने की पहल
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने हर सप्ताह जहां जिला स्तर के विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा साप्ताहिक बैठकों में निरंतर कर रहे हैं वहीं अब इन अधिकारियों के कार्य कुशलता और कड़ी मेहनत को स्वयं सम्मानित कर इन्हें मोटिवेट करने और प्रोत्साहित करने का की एक और पहल की है।
गौरतलब हो कि इस बार साप्ताहिक रिपोर्ट में अच्छे कार्य करने वालों में एसडीएम बिलाईगढ़ वर्षा बंसल और कार्यपालन अभियंता रमाशंकर कश्यप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (ईई,पीएचई) को कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने स्वयं सम्मानित कर प्रोत्साहित किया है। शासकीय कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बैठक में सम्मानित किया।
जैसा कि वर्षा बंसल ने एसडीएम के पद पर रहते हुए न केवल अपने विभागीय शासकीय कार्यों को शासन के नियमों के तहत पूर्ण किया बल्कि जिले के अन्य आयोजनों में भी उन्होंने बढ़-कर कर हिस्सा लिया और जिले के अधिकारियों के मार्गदर्शन में उन्हें सौंपे गए कार्यों को पूर्ण करने में महिती जवाबदारी निभाई। वर्तमान में इस 15 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वह हर विधा में शामिल रहते हुए उक्त कार्यों को मूर्त रूप दिया वहीं विभागीय कार्यों की सुदृढ़ता और तत्परता की बात की जाए तो पी एच ई विभाग में पदस्थ जिले के अधिकारी रमाशंकर कश्यप जी (ई ई) ने भी विभागीय कार्यों को प्रथम प्राथमिकता देते हुए पूरा किया। जिला कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके साथ-साथ आपके विभाग के वे अधिकारी जिन्होंने अपना शत प्रतिशत शासन के कार्यों में सहयोग किया है वह भी बधाई के पात्र हैं। आगे अन्य विभाग भी इसी तरह मेहनत करें शासन के निर्देशों जिला अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपने विभागीय कार्यों और प्रशासन के कार्य में स्वस्फूर्त आगे रहे।