सारंगढ़-बिलाईगढ़ : पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई थाना प्रभारियों और आरक्षकों का हुआ तबादला

सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस विभाग के भीतर एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। इस फेरबदल के तहत जिले के कई थानों के प्रभारियों को बदला गया है, साथ ही अनेक आरक्षकों का भी स्थानांतरण कर उन्हें नई पदस्थापना दी गई है।

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार यह तबादला सूची विभागीय कार्य कुशलता, अनुशासन और कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जारी की गई है। इस बदलाव से जहां पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा के संचार की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं आम नागरिकों को बेहतर पुलिस सेवा मिलने की संभावना भी बढ़ गई है।

जिन थाना प्रभारियों और आरक्षकों का स्थानांतरण किया गया है, उनकी पूरी सूची जल्द ही सार्वजनिक रूप से जारी की जाएगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह बदलाव नियमित समीक्षा और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
नए पदस्थापित अधिकारी शीघ्र ही अपने-अपने कार्यभार संभालेंगे और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए कार्य करेंगे।
जिला पुलिस प्रशासन ने इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में और भी आवश्यकतानुसार विभागीय फेरबदल किए जा सकते हैं।