छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

शिक्षकों की प्रेरणा, बच्चों की मेहनत: कपरतुंगा स्कूल ने बजाया राज्य स्तर पर डंका

सारंगढ़। शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत से जो समीकरण बनता है उसे ही असम भाषा मे सफलता कहा जा सकता है। कुछ ऐसा ही उदाहरण वनवासी ग्राम कपरतुंगा मे देखने को मिला है जहाँ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कपरतुंगा के तीन छात्र-छात्राएं खेल प्रतियोगिता में संभाग बिलासपुर को प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तर खेल प्रतियोगिता जगदलपुर में कुमारी लिताशा सिदार ग्राम कपरतुंगा( हैमर थ्रो)और फिरोज सिदार ग्राम पाकरडीह (तवा फेक तथा रिले रेस दोनों में) द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल तथा एक विद्यार्थी कुमारी तनुजा पटेल ग्राम परसकोल (हैमर थ्रो) प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है। पूरे क्षेत्र में इनके जीत पर खुशियों की लहर उमड़ गई है।
सभी तीनों बच्चों को स्कूल के प्राचार्य कुशल चंद पटेल और खेल शिक्षक मोरध्वज साहू एवं समस्त स्टाफ ने हार्दिक बधाइयां प्रदान की है,तथा नेशनल लेवल खेल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button