मोना स्कूल सारंगढ़ को राष्ट्रीय प्रतियोगिता “देशराग” भिलाई में सर्वश्रेष्ठ संस्थान का सम्मान

सारंगढ़।भिलाई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता “देशराग” में मोना स्कूल सारंगढ़ ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से नगर और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में मोना स्कूल सारंगढ़ के 50 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की विशाल टीम ने भाग लेकर विभिन्न नृत्य, गायन एवं वादन श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पुरस्कार अपने नाम किए। विद्यालय को “सर्वश्रेष्ठ संस्थान” का सम्मान प्रदान किया गया, जो विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।

कार्यक्रम में डॉ. तोषी गुप्ता के निर्देशन में अभ्युदय नृत्य कला केंद्र के छात्राओं ने शास्त्रीय कथक नृत्य एवं अर्धशास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किए। गायन और वादन का प्रशिक्षण सुश्री मेघना सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

विशेष उपलब्धियों में शार्वी केशरवानी का चयन “श्री श्री जयपद्म सम्मान” के द्वितीय चरण के लिए हुआ। फेस्टिवल आर्टिस्ट के रूप में शार्वी को “कला अलंकरण सम्मान” से सम्मानित किया गया जबकि शास्त्रीय कथक नृत्य जूनियर वर्ग कि प्रतियोगिता में शार्वी के अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए उन्हें “नवोदित प्रतिभा सम्मान” से भी अलंकृत किया गया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट निर्देशन और कलात्मक योगदान के लिए डॉ. तोषी गुप्ता एवं सुश्री मेघना सिंह को “कला गुरु सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारतीय कला एवं संस्कृति के संवर्धन में उनके अमूल्य योगदान की सराहना स्वरूप प्रदान किया गया।
यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता “देशराग” नृत्यधाम कला समिति, भिलाई द्वारा आयोजित की गई थी। समिति की निदेशक डॉ. राखी राय हैं, जिन्होंने भारतीय कला और संस्कृति के संरक्षण एवं प्रसार के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया।
देशराग में विद्यालय की उपलब्धियाँ
शास्त्रीय समूह नृत्य (कथक – जूनियर वर्ग) – प्रथम स्थान, प्रतिभागी, शार्वी केशरवानी, सुहानी स्वर्णकार, अक्षिता तिवारी,समृद्धि केशरवानी, संस्कृति केशरवानी, वंदना साहू, ऐश्वर्या केशरवानी
अर्धशास्त्रीय समूह नृत्य (जूनियर वर्ग) – प्रथम स्थान,प्रतिभागी, प्रिंसी केशरवानी,अंतरा केशरवानी,आरुषि केशरवानी,गीतिका जांगड़े, अर्ली सिंह ठाकुर,पूजा पटेल,दिशा केशरवानी, अलभ्या सुल्तानिया, वसुधा तिवारी,प्रगति तिवारी
अर्धशास्त्रीय समूह नृत्य (सब-जूनियर वर्ग)प्रथम स्थान,प्रतिभागी,पलक केशरवानी,इविनीत कौर,शगुन सुल्तानिया, सिद्धि केशरवानी,आध्या केशरवानी,निष्ठा स्वर्णकार, मिशिका गुप्ता, श्रेया केशरवानी,दीपांशी यादव,अमी चौहान,संजना चौहान
शास्त्रीय नृत्य (कथक सीनियर वर्ग)सुहानी स्वर्णकार, द्वितीय स्थान।शास्त्रीय नृत्य (कथक जूनियर वर्ग)समृद्धि केशरवानी एवं अक्षिता तिवारी, द्वितीय स्थान।शास्त्रीय गायन (हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत जूनियर वर्ग) श्रेया नारंग, प्रथम स्थान। शास्त्रीय तबला वादन (सब-जूनियर वर्ग) जतिन पटेल, प्रथम स्थान। शास्त्रीय गायन (हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीनियर वर्ग)ऋषभ कुलदीप, द्वितीय स्थान।
समूह देशभक्ति गीत (जूनियर वर्ग)द्वितीय स्थान , प्रतिभागी,यक्ष,सूर्यांश,दक्षेश रथ, वेदांत, गौरव केशरवानी, युगेश्वर, श्रेया नारंग, अक्षिता तिवारी, अश्लेषा परिडा,जतिन पटेल,लावण्या। अर्धशास्त्रीय नृत्य में ऐश्वर्य केशरवानी द्वितीय एवं पलक केशरवानी एवं वंदना साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।ओडिसी नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग अंतरा केशरवानी, प्रथम स्थान, जूनियर वर्ग आरुषि केशरवानी, द्वितीय स्थान, सीनियर वर्ग अलभ्या सुल्तानिया द्वितीय स्थान एवं सब-जूनियर वर्ग मिशिका गुप्ता, द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मोना ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संस्थापक एवं मोना मॉडर्न इंग्लिश मीडियम स्कूल सारंगढ़ के प्राचार्य डॉ. रीतेश केशरवानी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि
“हमारे विद्यार्थियों ने भारतीय कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने का जो संकल्प लिया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि पूरे सारंगढ़ के लिए गौरव का क्षण है।” एवं इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोग के लिए अन्य प्रशिक्षक शिक्षकों अमायरा अग्रवाल, सोनाली सारथी, गरिमा कुर्रे, हर्षलता जायसवाल, माया साहू, सुहाना, सौरभ यादव एवं अविनाश मिश्रा का विशेष आभार व्यक्त किया।




