छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस: पी एम श्री सेजेस स्कूल सरसीवा की मनमोहक प्रस्तुति

सरसीवा।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित जिला स्तरीय रजत जयंती महोत्सव में पी एम श्री सेजेस स्कूल सरसीवा की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर खेलभाटा मैदान में विभिन्न स्टाल और विभागीय झांकियों का आयोजन किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया।
पीएम श्री सेजेस सरसीवा के बच्चों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए पारंपरिक वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी लोकगीत पर शानदार प्रस्तुति दी। उनकी इस मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
विद्यालय की ओर से प्राचार्य बी एल कुर्रे, रजनी राठौर, रसिया भोई, आरती पटेल, प्रफुल्ल कुमार साहू, कुलदीप, कमल पटेल, केशव डनसेना एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं ने छात्रों की प्रस्तुति को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुरस्कार मिलने से वही छात्रों में पुरस्कार मिलने से उनका उत्साह बढ़ गया और वे भविष्य में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हुए ।




