श्रीराम आदर्श कॉलेज का अमलीडीपा में एनएसएस शिविर का शुभारंभ

ममता सिंह ठाकुर जप अध्यक्ष, चंद्र कु. नेताम, गोल्डी नायक, धन्मति चौहान ने किया शुभारंभ
पहाड़ डैम जंगल के प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच स्कूल में लगा एनएसएस शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिले के प्रथम श्रीराम आदर्श महिला कॉलेज में आज सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रकृति की गोद में बसे विशाल काय जलाशय वन और खूबसूरत पहाड़ों के वादीयो के बीच में ग्राम आमलीडीपा के शासकीय स्कूल प्रांगण में उक्त शिविर का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह ठाकुर, चंद्र कुमार नेताम उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष पत्रकार संघ, श्रीमती डोलमती लाल चौहान सरपंच, राजीव सिंह ठाकुर, आसाराम पटेल, कृपा पटेल उप सरपंच, नीलकंठ पटेल शिक्षक एवं संस्था के प्रभारी प्राचार्य पटेल जी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मां सरस्वती वंदना के साथ छत्तीसगढ़ महतारी माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलंकर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्था के प्रभारी प्राचार्य एवं शिक्षक गण तथा एनएसएस के छात्रों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय अभिवादन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह ठाकुर ने उपस्थित जनों का अभिवादन करते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर छात्रों को अनुशासित रूप से सामुदायिक कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ता है शिविर के माध्यम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है 7 दिन तक हम अपने घर परिवार वालों को छोड़कर शिविर में रहते हैं लोगों के बीच उन्हें जागरुक करते हैं विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं हमारा मनोबल बढ़ता है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दृष्टि से आपके बगल पंचायत में आहट जनसुनवाई में आज हमारे साथ कई जनप्रतिनिधियों और आपके क्षेत्र के ग्रामीणों ने किसानों की हक की लड़ाई लड़ी है सभी किसान भाइयों को इस क्षेत्र के ग्रामीणों को मैं शुभकामनाएं दूंगी साथ में आप सभी छात्रों से इस शिविर के माध्यम से अपील करूंगी की आप अपने-अपने गांव में वृक्षारोपण का कार्य कारण नशा मुक्ति का कार्य पर विशेष रूप से ध्यान दें आप कल के भविष्य हैं हम सबको आप सभी से आशाएं हैं अनुशासित रहे और आगे बढ़े आप सभी का आभार।
मंच को उद्बोधित करते हुए गोल्डी नायक संपादक ने कहा कि सारंगढ़ अंचल में श्रीराम आदर्श महिला कॉलेज की ठाकुर दंपति ने प्रथम नींव रखी, जहां हमारे छात्राओं को महाविद्यालय स्तर में महिला कॉलेज के रूप में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिला। प्रथम सत्र से ही हमारा शिविर में आगमन होता आ रहा है। शिविर का उद्देश्य आप सभी छात्राओं के बीच सामुदायिक कार्यों का निर्वाहन करना आपको अनुशासित रूप से कार्य करने की शिक्षा देना और समाज में जन जागरूकता फैलाना है। राष्ट्रीय सेवा योजना जो 24 सितंबर 1969 को लागू की गई जिसमें उड़ीसा के कोणार्क मंदिर के चक्र के निशान के साथ लाल और नीले रंग का रंग हमें निरंतर कार्य करने और परिवर्तनशीलता व गतिशीलता का संदेश देता है। चयनित छात्रों को इंदिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित भी किया जाता है और शिविर के माध्यम से जो मूल वचन है “मैं” नहीं “आप” इस पर सभी को कार्य करना है। आप सभी छात्रजो लगभग 50 से 60 की संख्या में यहां एकत्रित है इस शिविर के बाद आप अपने कॉलेज के सैकड़ो छात्रों में अलग गिने जाएंगे। इस शिविर के माध्यम से आपको स्वयं के कार्य करने लोगों के बीच शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन जागरूकता फैलाना नशा इत्यादि से लोगों को दूर रखना महिलाओं को शिक्षित करना सामुदायिक कार्यों को आगे बढ़ाना बौद्धिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है। छात्रों को अगर आगे बढ़ाना है तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होगा उसके लिए त्याग और मेहनत दोनों जरूरी है।
जनपद उपाध्यक्ष चंद्र कुमार नेताम ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनसे पूछा कि आप इन सात दिनों में क्या-क्या कार्य करेंगे कैसे कार्य करेंगे और कैसे लोगों को जागरुक कर पाएंगे और अगर आप यह सब कार्य करते हैं तो निश्चित रूप से आप सभी बधाई के पात्र हैं।
सरपंच श्रीमती डोलमती लाल चौहान ने बताया कि यह बड़ा विषय है कि हमारे गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना का सिविल श्री राम कॉलेज के द्वारा आयोजित किया गया है निश्चित रूप से ग्रामीणों के बीच जन जागरूकता के कार्य बच्चे लेकर जाएंगे उन्हें बताएंगे इससे ग्रामीणों को हम सभी को फायदा मिलेगा आप सभी का हम हमारे गांव में स्वागत करते हैं। वहीं सरपंच प्रतिनिधि लाल चौहान ने सभी का अभिवादन करते हुए उक्त शिविर को सफल बनाने में हर संभव सहयोग करने की बात कही। कृपा पटेल ने सभी आदतों का अभिवादन किया और छात्रों को शुभकामनाएं दी।
पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित राजीव सिंह ठाकुर पूर्व सरपंच ने उक्त शिविर के माध्यम से सभी से अपील की की जितने बच्चे इस शिविर में शामिल हुए हैं शिक्षक गण शामिल हुए हैं आप सभी एक-एक पौधा अवश्य लगे और हर नस सिविल में आप सब एक पौधा लेकर आए और पौधा उक्त ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में अवश्य आरोपित करें जो पर्यावरण सुरक्षा की ओर सबसे बड़ा संदेश होगा।
प्रभारी प्रचार एवं मंच संचालक में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय परिवार से धनेश्वरी पटेल प्रभा सिंह कमलकांत यादव संजय चंद्रा मीना महंत प्रिया मैम आकाश सर भंजन सर निराला सर नमिता मैम रश्मि पटेल भारती यादव कमलेश अमित सर संचालक रमेश ठाकुर सर, अनीता ठाकुर के साथ ग्रामीण पंच गण इमरान खान बृजेश मैत्री विजय सिदार सुखचंद यादव और ग्रामीण जल बड़ी संख्या में शामिल रहे।




