घोराघाटी बांध में नहर, गेट कार्य की स्वीकृति – संजय पांडेय

मंत्री मंत्री केदार कश्यप के समक्ष रखी मांग
सारंगढ़ न्यूज़/ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय प्रदेश के यशस्वी वन व जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात कर ग्रापं सालर के आश्रित ग्राम घोराघाटी में स्थित घोराघाटी बांध में नहर निर्माण कार्य और पानी निकासी हेतु गेट लगाने की मांग किये, जिसे माननीय मंत्री कश्यप ने स्वीकृति प्रदान कर दिया।
जिपं अध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि पूर्व में घोराघाटी बांध निर्माण कार्य हेतु करोड़ो की राशि स्वीकृत किया गया था परंतु नहर निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण आज पर्यन्त तक अंचल के कृषकों को सिंचाई कार्य हेतु पानी नहीं मिल रहा है ।
जिससे किसानो का फसल उत्पादन कार्य प्रभावित होने के साथ शा. राशि की उपयोगिता प्रति पादित नहीं हो रहा है। मंत्री जी ने अंचल वासियों की मांग को सहानुभुती पूर्वक विचार करते हुए जनहित में घोराघाटी बांध में नहर निर्माण कार्य और पानी निकासी हेतु गेट लगाने हेतु प्रशासकीय स्वीकृती प्रदान कर दियें जो क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ।