भरोसे का बजट -अनिका बिनोद भारद्वाज जिला पंचायत सभापति रायगढ़
![](https://prakharaawaj.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230307-WA0202-780x470.jpg)
“प्रखरआवाज@न्यूज”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया जिसमें उन्होंने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर सम्मिल्लित घोषणा करते हुए बजट पेश किया जहां बीना किसी नए कर का साढ़े तीन हजार करोड़ का सरप्लस बजट पेश किया सबसे बेहतर कार्य कहें तो गरीबों के लिए आवास को लेकर जहां भाजपा कांग्रेस की भुपेश बघेल की सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थी उसका मुंह तोड़ जवाब इस बजट में उसी पी एम आवास के लिए 3हजार 238 करोड़ का प्रावधान करके दिया बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान, किसानों , युवा और साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की मानदेय में वृद्धि, मेडिकल कॉलेज, मेट्रो लाइन, शिक्षा जगत कहना चाहिए कि सभी वर्गों को लेकर समुचित बजट पेश किया जिसमे विपक्ष ने बजट पर टिका टिप्पणी नहीं की इससे भविष्य की ठोस बुनियाद के साथ आम जनता की समृद्धि एवम अर्थव्यवस्था की मजबूती कुशल प्रबंधन का बेहतरीन बजट पेश किया।