सारंगढ़ में आई एन एच न्यूज़ चैनल ने 2023 परिक्रमा के तहत की रिपोर्टिंग
“प्रखरआवाज@न्यूज”
तुर्की तालाब में कांग्रेस भाजपा और आम जनता के बीच सीधी बहस
आई एन एच रायपुर की असाइनमेंट हेड विनिया त्रिवेदी ने पक्ष और विपक्ष पर दागे सवालों के तीर
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के हृदय स्थल तुर्की तालाब गार्डन परिसर में आई एन एच न्यूज़ चैनल के रायपुर असाइनमेंट हेड विनिया त्रिवेदी ने 2023 परिक्रमा के तहत ग्राउंड जीरो की रिपोर्टिंग की। उनके साथ रायगढ़ ब्यूरो प्रमुख अमित गुप्ता बरमकेला प्रमुख देवराज दीपक पत्रकार राहुल भारती भी साथ रहे और उसी दरमियान विनया त्रिवेदी जी ने जनप्रतिनिधियों आम जनता से सीधी बात की।
गौरतलब हो, कि उक्त अवसर पर जहां कांग्रेस एवं भाजपा संगठन के नेताओं से उन्होंने सीधी तीखे सवाल किए तो वही पक्ष और विपक्ष का आम जनता के बीच डिबेट भी दिखाई दिया। आम जनता के साथ कई जनप्रतिनिधियों ने सारंगढ़ विधायक की कार्यशैली को 100% सराहा तो वही भाजपा नेताओं ने मुद्दा विहीन चर्चा कर महज अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कांग्रेस और विधायक के कार्यकाल के प्रश्न पर पुरुषोत्तम साहू ने किसानों महिलाओं और युवाओं की हितैषी सरकार साथ ही विधायक को निरंतर अपनी उपस्थिति देते हुए जनता के बीच बने रहने की बात कही। क्षेत्र की विधायक को जनता की मूल समस्याओं के लिए हमेशा आगे रहने वाली बताया। प्रखर वक्ता गोल्डी नायक ने भूपेश सरकार और सारंगढ़ के विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी के कार्यकाल को स्वर्णिम और ऐतिहासिक बताया, विपक्ष के मुद्दे पर प्रश्न किए जाने पर कहां कि जिस तरह प्रदेश में विपक्ष के पास मुद्दा शून्य है, उसी तरह सारंगढ़ विधानसभा में विधायक उत्तरी जांगड़े के विरोध में मुद्दा सुन्न है, भाजपा में मजबूत प्रत्याशी की कमी है और कांग्रेस सीट से विधायक की जीत सुनिश्चित है क्योंकि इस बार लोग जिला बनाने वाली, वादा निभाने वाले नेता को चुनना चाहते हैं। जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने आवास योजना को लेकर बताया कि शहर हुए ग्रामीण क्षेत्र आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। कोरोना काल के बाद भी भूपेश बघेल की सरकार द्वारा विकास की राह प्रगति पर है। विपक्ष सिर्फ मुद्दा ढूंढने में लगी है जनता की उन्हें कोई सुध नहीं। शुभम बाजपेई ने कहा कि जिस तरह आज डिबेट में विपक्ष दिखाई नहीं पड़ रहा है उस तरह वह पूरे चुनाव में दिखाई नहीं देगा, जो विकास सारंगढ़ में हुए हैं और नया जिला बना उसे जनता भूल नहीं पाएगी, युवा कांग्रेस नेता विनोद भारद्वाज से प्रत्याशी के प्रश्न करने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए प्रत्याशी कोई भी हो बात विकास की है तो कांग्रेस के शासनकाल में 15 वर्षो की अपेक्षा जो विकास हुए हैं वह जनता को साफ नजर आ रहे हैं, सारंगढ़ का जिला बनना एक सपना था आज जनता देख रही है और समझ रही है कि कौन किसानों के छात्रों के युवाओं के महिलाओं के हित में कार्य कर रहा है। नए जिले में कमी की प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जिला अभी तैयार हुआ है इसे सजने सवरने और व्यवस्थित होने में समय लगेगा। अभिषेक शर्मा ने कहा कि विकास देखना है तो सारंगढ़ हॉस्पिटल और कॉलेज चलिए जो मशीनें भाजपा शासनकाल में बंद पड़ी थी आज नई मशीनें लग कर चालू हो चुकी हैं 15 साल की अपेक्षा इन 4 वर्षों का तुलना ही नहीं किया जा सकता, महेंद्र गुप्ता ने आवास योजना को लेकर विपक्ष को जानकारी दी तो वही अविनाश पुरी गोस्वामी ने भाजपा काल में शराबबंदी को लेकर इसे भाजपा नेताओं की देन बताया। विपक्ष की ओर से हरीनाथ खुटे ने जहां जुआ सट्टा शराब के मुद्दे पर प्रश्न किया तो वही आमजन ने कहा कि 15 वर्षों में क्या कुछ नहीं था कि तब शराबबंदी थी। भाजपा नेता मयूरेश केशरवानी राजा गुप्ता ने आवास और पानी की समस्या को लेकर कड़े शब्दों पर विरोध जताते हुए प्रश्न किया। उक्त अवसर पर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी, देवेंद्र रात्रे, श्रीमती देवी कुमारी लहरें, नयन बेहार तो कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय दुबे, विष्णु चंद्रा सोसायटी अध्यक्ष कोसीर, राकेश पटेल जेल समदर्शक, सरिता गोपाल पार्षद, राजकमल अग्रवाल, विजय विक्की पटेल, वसीम मो, दामोदर देवांगन, धीरज, दुर्गेश स्वर्णकार, इंद्रजीत मेहरा, विजेंद्र पटनायक, योगेश मनहर, कुशल साहू, विजय, सागर दीवान, राजेंद्र, हारून, शाहजहां, विशाल आनंद, राहुल मैत्री, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी शामिल रहे।