छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
मानसी कुर्रे के चयन से ग्राम चंदई में फैली खुशी की लहर

सारंगढ़ न्यूज़/ मानसी कुर्रे के चयन से चंदई ग्राम में खुशी की लहर फैल गई। सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया ने घर पहुंच कर बधाई दी।
गौरतलब हो कि कुर्रे परिवार के लिए गौरवपूर्ण क्षण तब आया जब मनोहर कुर्रे की बेटी मानसी कुर्रे का चयन आरक्षक (जेडी दुर्ग) पद पर हुआ। इस उपलब्धि से पूरा परिवार और गांव चंदई में उत्साह और हर्ष का माहौल बन गया। ग्रामीण आंचल से आज प्रतिभाएं कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं और साथ ही पूरे अंचल और जिले का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।




