छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस का मोर्चा, सारंगढ़ शिक्षा कार्यालय का किया घेराव

सरकार की नीति को बताया ‘रोजगार छीनने वाली योजना’, कांग्रेसियों ने उठाई स्थानीय समस्याओं की भी आवाज

सारंगढ़। प्रदेश सरकार की युक्तियुक्तकरण शिक्षा नीति के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए सारंगढ़ खंड शिक्षा कार्यालय का घेराव किया। इस विरोध में नगर कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने शिक्षा विभाग की नीतियों को “तानाशाही और जनविरोधी” बताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

नीति पर कांग्रेस का सीधा हमला
कांग्रेसी नेताओं ने युक्तियुक्तकरण को रोजगार छीनने वाली नीति करार देते हुए कहा कि इससे शिक्षकों और स्कूली बच्चों—दोनों का नुकसान हो रहा है। आत्मानंद स्कूल परिसर स्थित खंड शिक्षा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह नीति ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर रही है।

स्थानीय स्तर की समस्याओं को भी उठाया गया
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के रेंजरपारा, गधाभाठा और बीरसिंगडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों के एकीकरण से हो रही असुविधा को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इन फैसलों से दूरस्थ अंचलों के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और पालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

कांग्रेस प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन
जब पुलिस द्वारा अंदर जाने से रोका गया, तो खंड शिक्षा अधिकारी रेशम कोसले बाहर आए और कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, विनोद भारद्वाज (जिला पंचायत सदस्य), गोल्डी नायक (जिला महामंत्री), शुभम वाजपेई (युवा कांग्रेस अध्यक्ष), अभिषेक शर्मा (छात्र संगठन अध्यक्ष) और राजेंद्र वारे समेत कई नेताओं ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं।

मनमानी तबादला नीति पर भी उठाए सवाल
विरोध प्रदर्शन में नेताओं ने शिक्षा विभाग की तबादला प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारी अपनी सुविधा से तबादले कर रहे हैं, जिससे पारदर्शिता समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि नीति में स्पष्टता नहीं होने से शिक्षकों को भारी मानसिक दबाव झेलना पड़ रहा है।

जिला कार्यालय घेराव की चेतावनी
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि स्थानीय स्तर पर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो आगामी चरण में जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव किया जाएगा। पवन अग्रवाल और अजय बंजारे ने कहा कि सरकार अगर पारदर्शिता नहीं लाती तो आंदोलन और तेज़ होगा।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता और कार्यकर्ता
इस विरोध प्रदर्शन में सूरज तिवारी (प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि), पवन अग्रवाल, विष्णु चंद्र, संजय दुबे, रामनाथ सिदार, राकेश पटेल, शाहजहां खान, लाल बहादुर चंद्रा, शंकर चंद्र, नागेश्वर महंत, रमेश खूंटे, वसीम मोहम्मद, नवीन यादव, अश्वनी, सागर दीवान, हारुन खान, धनेश भारद्वाज, विशाल आनंद, राजेश भारद्वाज, भूषण भारद्वाज सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button