संसदीय सचिव, विधायक, कलेक्टर, श्रमिकों और नागरिकों ने बोरे बासी खाकर श्रम दिवस को उत्सव के रूप में मनाया
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 1 मई 2023/श्रम दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिकों के सम्मान में आयोजित बोरे बासी कार्यक्रम का आयोजन राज्य भर में किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर में श्रमिकों के साथ बोरे बासी खाकर उत्सव मनाया। जिले में कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने अपने निवास पर, संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय और जिले के पंचायत विभाग के नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान सहित एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी और सीईओ योगेश्वरी बर्मन ने बिलाईगढ़ के गांव रोहिना में और सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद पंचायत कार्यालय सारंगढ में़, ग्राम बुंदेली, छोटे मुड़पार, घटोरा, छोटे गन्तुली और कोसीर में श्रमिकों ने मनरेगा के कार्य स्थल में, गांव बोडाडीह और सोनाडुला में ग्रामीणों ने बरामदे में, आंगनबाड़ी केन्द्रों में, नगर पंचायत बरमकेला और बिलाईगढ़, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संयुक्त आयोजन में, चिकित्सकों और बिलाईगढ़ वनवृत कर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से बोरे बासी खाकर उत्सव के रूप में मनाया गया। उल्लेखनीय है कि धान का कटोरा छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है। बोरे बासी छत्तीसगढ़ की खान-पान है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के दिनों और सामान्य दिनों में श्रमिकों, किसानों और नागरिकों द्वारा सामान्य तौर पर बोरे बासी खायी जाती है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में श्रमिक दिवस को बोरे बासी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।