CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
कलेक्टर ने किया तहसीलदारों के कार्यभार में परिवर्तन,सुश्री नेत्रप्रभा सिदार होंगी सारंगढ की नयी तहसीलदार

“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ न्यूज/ कलेक्टर डा फरीहा आलम सिद्दीकी ने जिले के कलेक्टरों की नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया है जिसमें जिला मुख्यालय के तहसील सारंगढ की तहसीलदार सुश्री नेत्रप्रभा सिदार को सारंगढ तथा शनि कुमार पैंकरा को बरमकेला तथा अनुज पटेल को सरिया तहसील का नया तहसीलदार नियुक्त किया गया है वहीं वर्तमान प्रभारी तहसीलदार आयुष तिवारी तहसील मुख्यालय सारंगढ में अतिरिक्त तहसीलदार के रूप में पदस्थ रहेंगे।