नो एंट्री को प्रभावी ढंग से लागु करे शासन प्रशासन- अनिका विनोद भारद्वाज
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति सहकारिता एवं उद्योग रायगढ़, अध्यक्ष रीपा जिला पंचायत रायगढ़, सदस्य जिला योजना समिति, सदस्य अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण), सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने प्रेस के माध्यम से जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि सारंगढ़ शहरी क्षेत्र में इन दिनों जिला बनने के कारण ट्रेफिक का दबाव बन गया है लेकिन समय समय पर प्रशासन के द्वारा यातायात के क्षेत्र में कई स्थानों पर स्टॉपर लगाए गए हैं जिनसे लोगों को आवाजाही में आसानी होती है लेकिन दो दिन पुर्व घटी घटना जिसमें प्राईवेट शिक्षक की असमय मृत्यू बेहद दुखद है इस मामले में जिला प्रशासन को तत्काल कार्यवाही करने की आवश्यकता है। स्कुलों के दोनो मुख्य समय सुबह 7 से 9 और दोपहर 1 से 3 के बीच अनिवार्य रूप से भारी वाहनों को शहर के बाहर रोके जाने से लोगों की जान को खतरा कम होगा। इस विषय में युवक कांग्रेस के द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया है ताकि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण हो सके। उक्त बातें कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य अनिका विनोद भारद्वाज के द्वारा कही गई।