संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने नव नियुक्त छ.ग. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को दिल्ली पहुंच दी शुभकामनाएं
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
दिल्ली से रायपुर पहुंच आज राजीव भवन में करेंगे पदभार ग्रहण
सारंगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ में संगठन के फेरबदल के बाद संसदीय सचिव माननीय चंद्रदेव राय विधायक बिलाईगढ़ ने दिल्ली पहुंचकर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (सांसद) को गुलदस्ता भेंट कर नई जवाबदारी एवं उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संसदीय सचिव के साथ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर जी भी दीपक बैज जी से मुलाकात कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आत्मीय रूप से बधाई स्वीकार कर उनसे चर्चा की। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद आज दीपक बैज जी का दिल्ली से रायपुर आगमन हो रहा है, जिनकी तैयारियों को लेकर राजधानी में जगह-जगह उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा राजीव भवन रायपुर में आज पदभार ग्रहण करेंगे।