CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सारंगढ़ में अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का हुआ भव्य शुभारंभ

विधायक उत्तरी जांगड़े व नपा अध्यक्ष सोनी बंजारे तथा अतिथियों ने लाल रिबन काटकर किया शुभारंभ

ओपनिंग संघर्षपूर्ण मैच में सारंगढ़ ने जगदीशपुर को दी करारी शिकस्त

संयोजक गोल्डी नायक अजय बंजारे एवं अश्वनी चंद्र अधिवक्ता ने अतिथियों और खिलाड़ियों का किया अभिवादन

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ खेल भाटा स्टेडियम में निरंतर 20 वर्षों से आयोजित होती आ रही अंचल की सबसे पुरानी खेल स्पर्धा “अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा” Mla Cup Scl सीजन 20 का सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के हाथों भव्य शुभारंभ हुआ। उक्त आयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष सारंगढ़ जिला पंचायत सदस्य गण श्रीमती विलास सारथी श्रीमती वैजयंती नंदू लहरे रामनाथ सिद्धार्थ नगर पालिका उपाध्यक्ष किशोर पटेल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, मंजू लता आनंद प्रदेश सेवादल महिला प्रमुख, पाषर्दगण सरिता गोपाल, कमला किशोर निराला, सरिता शंकर चंद्र, किरण नंदू मल्होत्रा, शुभम वाजपेई, कमलकांत निराला, राकेश नायक वरिष्ठ कांग्रेस जन पुरुषोत्तम साहू, सूरज तिवारी, संजय दुबे, गणपत जांगड़े, ताराचंद पटेल, परमानंद पटेल, ध्वजाराम पटेल, राधे जायसवाल, राज कमल अग्रवाल, पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपेश रंजन द्विवेदी, वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी शेख कासीम, मि छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डर राजेश नायक, बैडमिंटन एसो अध्यक्ष मोहम्मद खलील, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी फकीरा यादव बैडमिंटन एशो, विजेंद्र गुड्डू यादव कराटे एसो, अल्प संख्यक विभाग जिलाध्यक्ष शाहजहां खान जाकिर खान एवं खेल संघ के पदाधिकारीयो ने लाल रिबन काटकर क्रिकेट पिच में श्रीफल फोड़ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच में अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में दिलीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की एवं राजकीय गीत अरपा पैरी की धार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के संयोजक गोल्डी नायक संपादक, आयोजन समिति अध्यक्ष अजय बंजारे विधा प्रति एवं स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष अधिवक्ता अश्वनी चंद्र, कमल कांत यादव सचिव, सहसंयोजक विक्रांत थवाईत, अशोक अग्रवाल लेफ्टी, अरुण निषाद कोषाध्यक्ष पत्रकार, जीतू गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार, कमल चौहान व रामसिंह ठाकुर महासचिव, राकेश जाटवार किशोर निराला उपाध्यक्ष, ग्राउंड प्रभारी धनेश भारद्वाज, शैलेंद्र करण प्रधान, राजेंद्र वारे, सहसचिव जितेंद्र पुराईंन, चारू शर्मा, सत्यम बाजपेई, शाहजहां खान, सागर दीवान, आशीष नंदे अंपायर मनोज नायक एवं गुलाब साहू, सोमू यादव, अनिल यादव, शुभ चंद यादव, नीरज यादव, नवीन यादव, संतोष जी नरेश गुप्ता, धनुर्जय भैया, जांगड़े जी, गौरव शर्मा, गोलू यादव, रोहन बनी, हारून खान, रामेश्वर चंद्र, वसीम खान, रूपेंद्र दास, साहिल खान, तौफीक खान छोटू खान, प्रिंस आता यादव अपने अतिथियों का अभिवादन किया सर्वप्रथम संयोजक गोल्डी नायक ने कहा कि यह सारंगढ़ की सबसे पुरानी निरंतर चलने वाली खेल विधा है। इस मैच का पूरे अंचल वीसीयो को महीनो से इंतजार रहता है इस मैच की खासियत रही है कि इसमें आईपीएल के और इंडिया टेनिस बॉल के खिलाड़ी शिरकत करते रहे हैं कोलकाता, कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश झारखंड छत्तीसगढ़ के रायपुर भिलाई दुर्ग बिलासपुर सरगुजा सूरजपुर चिरमिरी कोरबा, जांजगीर – चंपा, रायगढ़ और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के खिलाड़ी शिरकत करते हैं। 18 दिनों तक चलने वाली स्पर्धा में विभागीय मैंचो का आयोजन अलग से होता है। जहां विभाग के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेते हैं जो पूरे स्पर्धा में आकर्षण का केंद्र बिंदु है इस स्पर्धा में इनाम की राशि 1,71,000 रु एवं ट्राफी तथा ₹100000 नगद एवं ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बोलर, बैट्समैन क्षेत्ररक्षण कीपर और अन्य पुरस्कार खेल विद्या को उत्कृष्ट बनाते हैं। समिति के द्वारा खेल मैदान को सुरक्षित रखना, साफ सफाई, पानी एवं पाइपलाइन, प्रकाश व्यवस्था विशेष रूप से की जाती है, जिसका आमजन और अन्य खिलाड़ियों को लाभ मिलता है आप सभी मनचासी गणमान्य जन्म खिलाड़ियों और सहयोगियों का आभार तत्पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे जी ने कहा खेल के प्रारंभ से लेकर खेल के अंत तक खेल मैदान खिलाड़ी खेल सहयोगी मनचासीन अतिथि हर क्षेत्र में पुरी कसौटी और एकरूपता और अनुशासन का समिति विशेष ध्यान देती है, जिसके कारण यह वर्षों पुरानी प्रतियोगिता जिले व प्रदेश में अनूठी नजर आती है इस तरह के खेल आयोजन को मैं खेल का सबसे बड़ा मंच भी कहूंगी। ग्रामीण स्तर शहरी स्तर और प्रदेश स्तर के खिलाड़ी इस विशालकाय खेल मैदान में खेल कर तृप्त होते हैं। गोल्डी भैया और समिति के पदाधिकारी और समस्त सहयोगी महीनो से इसकी तैयारी करते हैं और आप जनता और खेल प्रेमियों के लिए मनोरंजन का यह बड़ा साधन भी है मैं आयोजन समिति खिलाड़ियों और सभी सहयोगियों को बधाई दूंगी और निरंतर ऐसा आयोजन होता रहना चाहिए। मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी ने कहा अंतर राज्य क्रिकेट स्पर्धा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और इसे सारंगढ़ की पहचान से जोड़कर भी देखा जाने लगा है। यह स्पर्धा जिले का सबसे बड़ा खेल मंच है जिसका सभी को इंतजार रहता है ड्यूस बॉल, विभागीय मैच और फिर टेनिस बॉल के मैच हर विधाओं के मैच इस स्पर्धा को अलग बनाते हैं। साल भर में सभी को इस मैदान में खेलने का अवसर मिलता है, इसके पीछे गोल्डी भैया पूरी आयोजन समिति उनके सहयोगियों और खिलाड़ियों की बहुत मेहनत लगती है और हर मैच में जनता की भीड़ इसकी सफलता को बयां करती है। आप सभी को मैं बधाई शुभकामनाएं दूंगी। आज का प्रथम शुभारंभ मैच जगदीशपुर और सारंगढ़ के मध्य खेला गया सारंगढ़ में पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए जिसमें जगन यादव वरिष्ठ खिलाड़ी ने 35 रनों का सहयोग दिया, जगदीशपुर पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन की मगर अंतिम ओवरों में महज 26 रनों से वह मैच हार गई। जगन यादव मैन ऑफ द मैच रहे। सारंगढ़ के कप्तान रामेश्वर यादव नो नो एवं जगदीशपुर के कप्तान पवित्रो बरिहा ने उक्त आयोजन की मंच से प्रशंसा की और कहा कि सारंगढ़ में खेलने का हर खिलाड़ी को इंतजार रहता है। 4 फरवरी से विभागीय मैचों का आयोजन होगा, जो 8 फरवरी तक चलेंगे उसके पश्चात टेनिस बॉल के मुख्य मैच बड़ी-बड़ी टीमों पुल ए बी सी डी के 32 टीमों के मध्य मैच होगा। संस्था के सचिव कमलकांत यादव ने सभी अतिथियों खिलाड़ियों मीडिया खेल प्रेमियों और गणमान्य जनता का आभार व्यक्त किया और सभी मैचों में दर्शकों से बड़ी संख्या में उपस्थित की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button