प्रदेश के कई हिस्सों में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
रायपुर : देश में प्री मानसून की एंट्री हो गई है। केरल के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसका असर अब छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा। यानी प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभा के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आंधी चलने वाली है। विभाग ने कहा कि है कि अगले 3 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा जिले के लिए अलर्ट जारी किया। रात 9:30 बजे तक आंधी चलने की संभावना है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश की तापमान में गिरावट देखने को मिला है। हालंकि लोगों को गर्मी से अभी भी राहत नहीं मिली है। लेकिन अगले तीन घंटे में प्रदेश के कई जिलों बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।