Aishwarya Rai ने बेटी आराध्या के साथ मनाया मां का बर्थडे, लोगों ने पूछा- अभिषेक कहां हैं
ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साल अपनी मां का बर्थडे बहुत ही धूमधाम से मनाया. उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो हर स्पेशल डे पर कुछ ना कुछ शेयर करती हैं. 23 मई को ऐश्वर्या की मां का बर्थडे था. ऐश्वर्या ने अपनी मां का बर्थडे इस साल बहुत ही धूमधाम से मनाया. नानी के बर्थडे सेलिब्रेशन में आराध्या भी शामिल हुईं थीं.
सभी ने बर्थडे में खूब मस्ती की ये फोटोज में साफ देखा जा सकता है. इन फोटोज में ऐश्वर्या की मां और उनकी फैमिली सब नजर आ रहे हैं लेकिन इसमें एक शख्स नहीं था और वो है अभिषेक बच्चन. अभिषेक के फोटोज में ना नजर आने से फैंस टेंशन में आ गए हैं. वो उनके ना होने पर सवाल उठा रहे हैं.
ऐश्वर्या ने मां के बर्थडे पर छोटी सी पार्टी रखी थी जिसमें उनके रिश्तेदार भी शामिल हुए थे. ऐश्वर्या ने बर्थडे पार्टी की फोटोज शेयर की हैं. जिसमें एक टेबिल पर 3 केक, फ्लावर और उनके पापा की फोटो रखी हुई है. ऐश्वर्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे प्यारी मॉमी डोडा डार्लिंग. ढेर सारा प्यार. इसके अलावा ऐश्वर्या ने सेल्फी भी शेयर की हैं जिसमें आराध्या, नानी और मां के साथ पोज दे रही हैं. फोटो में ऐश्वर्या ने अपने पापा की फोटो का फ्रेम पकड़ा हुआ है.
लोगों ने पूछा कहां है अभिषेक
ऐश्वर्या की मां की बर्थडे पार्टी में कई लोग शामिल हुए थे लेकिन उनके पति अभिषेक बच्चन गायब दिखे. जिसके बाद लोग कमेंट करके सवाल पूछ रहे हैं. एक ने लिखा- अभिषेक कहां हैं? वहीं दूसरे ने लिखा- वो सासू मां के बर्थडे में क्यों शामिल नहीं हुए.
इसके अलावा अभिषेक ने ऐश्वर्या के पोस्ट पर कमेंट करके सासू मां को विश नहीं किया है और ना ही ऐश के पोस्ट को लाइक किया है. पहली बार नहीं है कि अभिषेक अपनी सासू मां के बर्थडे में शामिल नहीं हुए हैं. पिछले साल भी वो बर्थडे सेलिब्रेशन में नहीं आए थे.
बता दें ऐश्वर्या हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल से आई हैं. ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी गई थी. ऐश्वर्या के हाथ में चोट लग गई है. फिर भी एक्ट्रेस ने अपने काम को नहीं छोड़ा और रेड कार्पेट पर वॉक किया था.