थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम धारासिव में छापामार कार्यवाही कर 05 जुआडीयो को किया गिरफ्तार
आरोपीयो के कब्जे से व फड 20200रू एवं 52 पत्ती तास किया गया जप्त
बिलाईगढ़ । जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा जी व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है, इसी क्रम में दिनांक 23 ,05, 2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धारासीव दर्राभाटा के पास सार्वजनिक स्थान पर रुपए पैसे का दावा लगा कर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं की सुचना पर बिलाईगढ़ थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही कर रंगे हांथ पकड़ा गया।
आरोपी गण बिहारी लाल लहरे पिता लाल बहादुर लहरे उम्र 34 वर्ष ग्राम धारासीव, सुखलाल लहरे पिता कार्तिक राम उम्र 28 वर्ष ग्राम धारासीव, दिनेश कुमार साहू पिता मुकंद राम साहू उम्र 39 वर्ष ग्राम धारासीव, चंद्रशेखर रात्रे पिता आनंद राम रात्रे उम्र 23 वर्ष ग्राम गिरवानी थाना भटगांव,
ओम प्रकाश साहू पिता छतराम साहू उम्र 26 वर्ष ग्राम तेंदूदरहा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ के कब्जे फड़ से नकदी रकम 20200 रू एवं 52 पत्ती तास को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम की धारा 03 के तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी , ASI विमला मनहर आरक्षक प्रत्येंन बर्मन पंकज साहू एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा |