दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू, राहुल-प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के परिणाम तो आ गए हैं। लेकिन सरकार बनने की तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है। अब नई सरकार बनाने को लेकर दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। आज दिल्ली में पीएम आवास पर एनडीए की बैठक हुई है। जिसके बाद अब इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। बैठक मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पर शुरू हो गई है।
बैठक में कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी, NCP(SCP) के शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय राउत, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, RJD के तेजस्वी यादव, DMK नेता एमके स्टालिन और CPI(M) के सीताराम येचुरी समेत कई नेता मौजूद हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मंगलवार 4 जून को नतीजों के बाद कहा था कि हम आगे की रणनीति मीटिंग के बाद ही बताएंगे। अगर पूरी स्ट्रैटजी अभी बता दी तो मोदी जी होशियार हो जाएंगे। वहीं, राहुल गांधी ने भी कहा था कि विपक्ष में बैठने या सरकार बनाने का फैसला मीटिंग में ही होगा।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं। हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की।