
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ न्यूज / नवगठित जिला सारंगढ – बिलाईगढ़ के प्रथम कलेक्टर श्रीमान डी राहुल वेंकट जी एवं प्रथम एस पी श्रीमान राजेश कुकरेजा जी का स्वागत एवं अभिनंदन क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज , जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार महेश एवं ब्लाक अध्यक्ष विमल कुमार अजगल्ले के नेतृत्व में किया गया। कलेक्टर महोदय जी ने संघ को शिक्षकीय दायित्व को ईमानदारीपूर्वक निभाने को कहा एवं शिक्षकों की समस्याओं को संघ द्वारा अवगत कराया गया जिस पर कलेक्टर महोदय जी ने स्थानीय समस्याओं को निराकरण कराने की आश्वासन दिए। एवं एस पी साहब ने बच्चों की सुरक्षा पर चर्चा किया गया एवं सड़क दुर्घटनाओं से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सुझाव दिया गया। जिले की संवेदनशील कलेक्टर एवं एस पी साहब से मिलने से संघ में हर्ष व्याप्त रहा । क्रांतिकारी शिक्षक संघ की प्रमुख पदाधिकारियों में सर्व श्री कौशल कुमार राठिया , रामशरण भारद्वाज , फकीरा यादव , हुतेन्द्र साहू ,पी सारस्वत, नंदकुमार बंजारे , रामेश्वर प्रसाद जांगडे , लोकेश साव , महंगू दास भारद्वाज ,मोहन जांगडे , लखन लाल धैर्य , नरेश सुमन , भूपेंद्र मनहर , पूरन निराला , कलाराम जोल्हे ,चम्पा सारस्वत , सोनिया सारथी , अनिता किरण लकड़ा इत्यादि सभी शिक्षक शामिल रहे उक्ताशय की जानकारी क्रांतिकारी शिक्षक संघ के जिला सचिव महंगू दास भारद्वाज द्वारा दिया गया।

