नेटवर्क मार्केटिंग में लिप्त शिक्षकों पर गिरी गाज, डीईओ ने तीन दिन में मांगी रिपोर्ट
बिलाईगढ़ के 15 शिक्षक जांच के घेरे में, सख्त कार्रवाई के संकेत
जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के नेटवर्क मार्केटिंग में संलिप्त होने की शिकायतों पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एलपी पटेल ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बिलाईगढ़ से 15 शिक्षकों की विस्तृत जांच रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
बरमकेला में पहले ही हो चुकी है अनुशासनात्मक कार्रवाई
इससे पहले, डीईओ पटेल ने बरमकेला विकासखंड के छह शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो शिक्षक अपने मूल दायित्व—पठन-पाठन—को छोड़कर नेटवर्क मार्केटिंग जैसे व्यवसायिक कार्यों में संलिप्त हैं, उनके विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।
तीनों विकासखंडों के बीईओ को दिए कड़े निर्देश
डीईओ पटेल ने जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे शिक्षकों की पहचान कर उनकी विस्तृत रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा से जुड़ी जिम्मेदारियों की अनदेखी करने वाले शिक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा।
डीईओ का सख्त रुख, कलेक्टर तक भेजी जाएगी रिपोर्ट
डीईओ पटेल ने कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोषी शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और इसका प्रस्ताव विभागीय अधिकारियों एवं कलेक्टर को भेजा जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं।
शिक्षा विभाग की सख्ती, लापरवाह शिक्षकों पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीईओ ने साफ किया कि विभागीय कार्रवाई में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाएगी। शिक्षकों की प्राथमिक जिम्मेदारी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है, और इसे प्रभावित करने वाले किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी।