
सारंगढ़-बिलाईगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस से पहले ही अपनी रणनीति को धार देते हुए सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत के प्रत्याशियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। पार्टी ने संजय भूषण पांडे, विभूति हरिनाथ खूंटे, अजय जवाहर नायक, अनुपमा कैलाश नायक और डॉ. दिनेश जांगड़े जैसे प्रभावशाली नेताओं पर दांव खेला है।
जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल के नेतृत्व में यह सूची जारी की गई, जिसमें पार्टी की आगामी रणनीति के संकेत भी मिले। हालांकि, क्षेत्र क्रमांक 1 (सरिया) और क्षेत्र क्रमांक 5 (कोसीर) के प्रत्याशियों की घोषणा बाद में की जाएगी।
सूची जारी करने के दौरान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रत्याशी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने सभी प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दीं और पार्टी कार्यकर्ताओं से मजबूती से चुनावी अभियान में जुटने का आह्वान किया।