
सारंगढ़ । नगर के अग्रसेन भवन सभागार में अग्रसेन सेवा संघ, अग्रवाल सभा एवं श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के तत्वाधान में एवं मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले पंचम दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । जिसमें गणेश जी विथ क्ले प्रतियोगिता यह प्रतियोगिता आंचलिक अग्रवाल महासभा के द्वारा आयोजित है, जिसमें मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति बनाना है । मिट्टी घर से लेकर आना है , गणेश प्रतिमा 10 इंच की होगी ।
जिसमें कलर नहीं किया जाना है , नहीं डेकोरेशन का कोई भी सामान उपयोग किया जाना है, कार्यक्रम 4 बजे प्रारंभ हुआ । वही गेस दी वाइस प्रतियोगिता जिसका नियम मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बताया गया । पिलो पास प्रतियो. जूनियर 12 वर्ष तक जिसका नियम भी कार्यक्रम स्थल पर बताया गया , वही पिलो पास प्रतियोगिता 12 वर्ष से अधिक शाम 6 बजे प्रारंभ हुआ ।
1 मिनट प्रति. महिला 45 वर्ष से अधिक वही 1 मिनट प्रतियोगिता पुरुष 45 वर्ष से अधिक कार्यक्रम संध्या 8 बजे प्रारंभ हुई कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच अपनी अहम भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम का संचालन कर रही है ।कार्यक्रम स्थल पर अध्यक्ष शिवम केडिया ,सचिव शिवम गोयल, मानस केडिया, प्रथम केजरीवाल, राम धनानिया, सौरभ केडिया के साथ ही साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।