अमृत संदेश के वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा का आकस्मिक निधन
श्रमजीवी पत्रकार संघ में दी विनम्र श्रद्धांजली
जिले की पत्रकारिता के लिए यह अपूर्णीय क्षति है – गोल्डी नायक
बिलाईगढ़ । श्रमजीवी पत्रकार संघ बिलाईगढ़ के संरक्षक एवं जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा का आकस्मिक निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
पत्रकार योगेश शर्मा के निधन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक, बलौदा बाजार के विल्सन रामधार पटेल, भाजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ और विधानसभा मीडिया के प्रभारी सतीश रात्रे, संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र देवांगन ने अपनी गहरी संवेदना जाहिर की। आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
ज्ञात हो कि पत्रकार योगेश शर्मा कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और रायपुर स्थित बालाजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।
आज उनकी अंतिम यात्रा में बिलाईगढ़ से लेकर आसपास के सैकडो लोग शामिल हुए।
प्रमुख रूप में दिलीप भैया, बद्री कश्यप, शशि रात्रे, रामनारायण देवांगन, नरेश देवांगन, सुशील चौधरी, शैले देवांगन, धनेश यादव, सुमित अग्रवाल,कन्हैया खुटे, करण साहू, वेद प्रकाश, आसिफ खान, श्याम सुंदर शबर, युवराज शरण सिंह, मुमताज अली, विश्वकर्मा, संजीव साहू, मनोहर सरजाल, मूलचंद सोनी, मथुरा मठ, गुलाब क्रीड़ा, संतोष देवांगन, जगदीग मंडप, संतोष देवांगन, दूधनाथ केसरवानी, मनीष किशोर, मखीराम, मनोहर राकेश, सुनील सिंघानिया, श्याम लाल, भोजराम ठाकुर, टीकाराम ठाकुर, पंचराम राकेश, अमर, ओम प्रकाश देवांगन, जीवन तिवारी, चाँदसी डॉक्टर, गोपाल राकेश, रमेश अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, मनोज भंडारी, मुकेश राकेश आदि ने निजीकरण किया है।
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दी विनम्र श्रद्धांजलि – वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा के आकस्मिक निधन पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई, प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी, संभाग सचिव यशवंत ठाकुर, जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने गहरा शोक व्यक्त किया है। जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने बताया कि जब भी संघ का विस्तार करना हो या नई कार्यकारिणी बनाना या फिर जनहित और पत्रकार हित में नए कार्य करने हो तो उनसे सलाह लेकर उन विषयों पर गहरी चर्चा होती थी, संघ को उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा। उनकी कमी को पूरा करना बहुत कठिन है, संघ उनकी कमी को पूर्ति नहीं कर सकता। इस दुख के अवसर पर भगवान उनके परिवार को दुख सहने की अपार शक्ति प्रदान करें।
जिले के संरक्षक भरत अग्रवाल, जिला महासचिव रामकुमार थूरिया, ब्लॉक अध्यक्ष गण गोपेश रंजन द्विवेदी सारंगढ़, शैलेंद्र देवांगन बिलाईगढ़, मोहन नायक बरमकेला, धर्मेंद्र साहू भटगांव, राहुल पांडे सरसीवा एवं जिले के तमाम पदाधिकारीयो ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरा शोक व्यक्त किया।