CG newsSARANGARH

राष्टीय नृत्य तरांगन में अपेक्षा केशरवानी का द्वितीय स्थान रहा

Advertisement

प्रखर आवाज@न्यूज़
✍️गोल्डी नायक…..

सारंगढ़ । राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता तरांगन उड़ीसा के पुरी में आयोजीत किया गया थी, मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कथक  नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिए ।

जिसमें लगभग 300 प्रति भागियों ने भाग लिया जिसमें अलग अलग राज्यों  से जैसे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश , उड़ीसा , कोलकाता, आसाम और भी अनेक राज्यों से प्रतिभागीयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । जिसमे सारंगढ़ से अपेक्षा केशरवानी ने भी पहली बार सोलो कथक नृत्य में भाग लिया व द्वितीय स्थान प्राप्त की ।

इससे पहले भी अपेक्षा केशरवानी द्वारा ग्रुप नृत्य में अलग अलग जगहों में कथक नृत्यों में भाग लिया है , जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया था । सोलो नृत्य में पहली बार भाग ली और द्वितीय स्थान प्राप्त की है ।

जिसमें उनके गुरु का अहम योगदान रहा और माता पिता का आशीर्वाद रहा । जिससे वह इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त की आगे भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी । वह आगे बढे और गुरु का आशीर्वाद हमेशा उसके ऊपर बना रहे , यही कामना करते हुए बधाई देते है ।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button