CHHATTISGARH
जनपद कार्यालय बरमकेला में मनमानी जनता परेशान
बरमकेला । जनपद में कार्यक्रम अधिकारी की मनमानी चरम पर है जपं कार्यालय के अंदर संचालित आवास शाखा व मनरेगा शाखा को जनपद कार्यालय से बाहर मनमानी तरीके से कार्यालय बना लिया है । जिससे जनता मनरेगा शाखा व आवास शाखा के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं बताया जाता है ये दोनों शाखा कमाऊ शाखा है ये आवास शाखा को पीओ ने कमाऊ का जरिया बना लिया है उसी ने शाखा को अलग किया है जो कि – खुलेआम कमाने में कोई रोड़ा ना बन पाए ।
आप अंदाजा लगा सकते हैं पीओ कमलेश मेहरा की मनमानी कितना है ना तो यहाँ शाखा अन्यत्र जाने की सूचना तक चस्पा नहीं किया गया है जिसका खामियाजा आम जनों को भुगतना पड रहा है। अब देखना ये होगा की नये सीईओ पटेल इस पर क्या कार्यवाही करते हैं या वे भी मौन समर्थन देते हैं।