NATIONAL

शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, फिर बढ़े देसी-अंग्रेजी और बीयर के दाम, जानें क्या है नया रेट

Advertisement
Advertisement
Advertisement

नई दिल्ली : शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। अब शराब के दामों में इजाफा हुआ है। दरअसल, हरियाणा में बुधवार को नई शराब नीति लागू की गई है। जिसके चलते प्रदेश में शराब की कीमतों पर वृद्धि हुई हे। देसी शराब की बोतल पर पांच रुपये और बीयर के लिए 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे। इसी तरह अंग्रेजी और विदेशी शराब पर भी पहले के मुकाबले पांच प्रतिशत तक अतिरिक्त राशि चुकानी होगी।

वहीं होल सेल से जिस रेट पर ठेकेदार को विदेशी शराब मिलेगी, उस पर 20 प्रतिशत लाभ मानकर उस शराब की बिक्री होगी। पहले होटलों में लाइसैंसी बार चलाने वाले संचालकों को अपने आसपास के 2 शराब ठेकों से शराब लेने का नियम था। इस बार सरकार ने पॉलिसी में बदलाव करते हुए होटल संचालकों को एक और विकल्प दिया है। वह अब आसपास के 3 ठेकों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे।

सरकार ने पॉलिसी में किया बदलाव
आपको बता दें कि कई बार ठेकेदारों की मनमानी चलती थी और मनमर्जी के रेट लगाने के भी शिकायते थी। दोनों ठेकेदार अपने रेट तय कर लेते थे और होटल संचालकों की मजबूरी थी कि किसी तीसरे से शराब नहीं खरीद सकते थे। इसी के चलते इस बार सरकार ने पॉलिसी में बदलाव करते हुए होटल संचालकों को एक और विकल्प दिया है। वह अब आसपास के तीन ठेकों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button