6 साल से सेवारत बैंक कर्मी, अचानक सेवा समाप्ति से आहत,
बरमकेला। अपेक्स बैंक बरमकेला में दिनांक-14 मई 2018 से सीडीओ कर्मचारी संजीव मानिकपुरी बैंक के डण्डागार्ड के रूप में निरंतर सेवारत था जो कि बैंक शाखा में आने- जाने वाले अतिथियों का स्वागत सत्कार, चाय पानी की व्यवस्था एवं शाखा में उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा प्राप्त आदेशानुसार कार्य करके अपने परिवार का भरण- पोषण करता था।
इसी बीच दिनांक-06 नवंबर 2024 को शाखा में कुछ जांच पड़ताल की गई जिसमें बैंक के डण्डागार्ड संजीव मानिकपुरी से किसी भी प्रकार का कोई लिखित बयान नहीं लिया गया और अचानक से बिना किसी पूर्व सूचना के दिनांक-19 नवंबर 2024 को बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा संजीव मानिकपुरी को बैंक सेवा से पृथक कर दिया गया है।
शाखा प्रबंधक द्वारा किये गये इस अचानक कार्यवाही से संजीव मानिकपुरी को अपने परिवार के भरण-पोषण करने में भारी परेशानी हो रही है एवं घर में एक मात्र कमाऊ सदस्य होने के नाते आर्थिक तंगी कि स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे वह बहुत ही आहत है। अतः पिड़ीत डण्डागार्ड सीडीओ कर्मचारी ने दिनांक-07 दिसम्बर 2024 को प्रबंध संचालक छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित नवा रायपुर को लिखित पत्र के माध्यम से उसे अपने पद पर पुनः सेवा बहाली हेतु गुहार लगाया है।