CHHATTISGARH

स्वाइन फ्लू बढ़ने के मामले में किया गया अलर्ट जारी

रायपुर छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिससे आम लोगों डरे हुए हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से स्वाइन फ्लू पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा। स्वाइन फ्लू को लेकर बुधवार के दिन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बयान भी दिया।

श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हमारे यहां स्वाइन फ्लू के साथ ही कई तरह के और संक्रमण का खतरा रहता है। ऐसे में जिस तरह से यहां स्वाइनफ्लू का कहर देखने को मिल रहा है। जिसमें अब तक हजारों की संख्या में लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है और स्थिति को काबू करने के प्रयास में जुटी हुई है।

केंद्र सरकार के दिशानिर्देश का व्यापक स्तर पर पालन किया जा रहा है। जांच के दायरे को विस्तारित किया जा रहा है। इसके अलाव हम लोग यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि अब तक कितने लोग इससे संक्रमित पाए जा चुके हैं। हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है। स्वास्थ्य के मोर्चे पर हम किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने विभागीय अमले को हाई अलर्ट पर रहने और प्रत्येक मरीज की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

अब तक 12 लोग बीमारी की चपेट में आए
उन्होंने आगे कहा कि अब तक स्वाइन फ्लू की जद में आकर 12 लोगों के मौत हो चुकी है। जिसे लेकर आम लोगों में डर का माहौल भी देखने को मिल रहा है। लेकिन हम लगातार इस डर को फैलने से रोक रहे हैं। इस दिशा में हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमर कस ली है। लेकिन मैं यहां पर एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में अभी महामारी जैसी स्थिति पैदा नहीं हुई है। हमारी टीम पूरी तत्परता के साथ स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में लगी हुई है।

हर परिस्थिति के लिए तैयार है मेडिकल टीम
मंत्री ने बताया कि हमारे पास जांच के दायरे को बढ़ाने के लिए पर्याप्त उपकरण हैं। अगर कोई भी अप्रिय स्थिति पैदा होती है, तो उससे निपटने के लिए हमारे डॉक्टरों की पूरी टीम तैयार है। इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि जहां कहीं भी स्वाइन फ्लू के मरीज दिखे, तो आप लोग उसकी फौरन जांच करवाएं। हमारे प्रदेश के सभी हॉस्पिटल में जांच की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने आगे कहा कि हमने स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए हैं। ताकि इस बीमारी को प्रसारित होने से रोका जा सके। हमने पूरी तैयारी कर ली है। अगर कहीं स्थिति बेकाबू होती है, तो इसके लिए हमने पूरा टास्क फोर्स भी गठित किया है।

कैंप लगाने के सवाल पर दिया जवाब
कैंप लगाकर इलाज कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी स्थिति काबू में है। अगर कहीं पर भी स्थिति बेकाबू होती है, तो निश्चित तौर पर शिविर लगाकर मरीजों को चिन्हित करने का प्रयास करेंगे। ताकि इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button