CHHATTISGARH

सारंगढ़ जिला पंचायत व जनपद में भाजपा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनेंगे – ज्योति पटेल

भ्रामक जानकारियां फैलाना बंद करें, संगठन सर्वोपरि भाजपा में सभी नेता एक है – ज्योति पटेल

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओपी चौधरी का जादू इस कदर चला की पूरा जिला ग्रामीण क्षेत्र भगवा रंग में रंग गया। कुछ विंघ्न संतोषी जो इस जीत को पचा नहीं पा रहें हैं और ऊलजुल बयान बाजी के माध्यम से भाजपा नेताओं के साख पर दाग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जनता के बीच भ्रामक खबरें फैला रहे हैं वे सचेत हो जाए और उन्हें मैं जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ स्पष्ट शब्दों में जानकारी दे रहा हूं कि सारंगढ़ जिला के सभी जनपद पंचायत और जिला पंचायत में भाजपा अध्यक्ष के साथ ही साथ उपाध्यक्ष भी भाजपा का बनने जा रहा है।

वे इस तरह से लोगों के समक्ष बयान बाजी कर या भ्रामक जानकारी देकर भाजपा नेताओं का नहीं अपितु स्वयं का मखोल उड़ा रहे हैं। भ्रामक जानकारी से कहीं ना कहीं विश्वसनीयता कम होती है इससे बचना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता एक है पद नहीं हमारे लिए संगठन सर्वोपरि है किसी एक को ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाया जाता है भाजपा सबका विकास सबका साथ के साथ आगे बढ़ेगी। इस दौरान सारंगढ़ विधानसभा के प्रथम भाजपा विधायक शमशेर सिंह के साथ काम करने वाले कुशल रणनीति कार नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता रामचरण पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे भाजपा नेताओं के साथ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button