बिलाईगढ़ कॉलेज की छात्रा कु. रूचि देवांगन ने यूनिवर्सिटी के टॉप टेन रैंक में जगह बनाई

बिलाईगढ़। शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय, बिलाईगढ़ की एमएससी (बॉटनी) की छात्रा कु. रूचि देवांगन ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के टॉप टेन रैंक में स्थान प्राप्त कर नगर और जिले का नाम रोशन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कु. रूचि देवांगन ने एमएससी बॉटनी में अपने महाविद्यालय से सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने नगर बिलाईगढ़ और जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को गौरवान्वित किया है।
कु. रूचि श्रमजीवी पत्रकार संघ, बिलाईगढ़ के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र देवांगन और सुनीता देवांगन की सुपुत्री हैं। उनकी इस सफलता से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों और प्रबुद्धजनों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
छात्रा कु. रूचि ने अपनी इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राध्यापकों और अपने परिवार को दिया है।
बधाई और शुभकामनाएं देने वालों में शामिल प्रमुख व्यक्तित्व:
डॉ. शिवकुमार डहरिया (पूर्व कैबिनेट मंत्री), कविता प्राण लहरे (विधायक), अरविंद अवस्थी (प्रदेश अध्यक्ष), रामाधार पटेल (जिला अध्यक्ष