श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय(सेजेस) भटगांव में बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

▪️छत्तीसगढ़ 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा सम्पन्न
▪️छात्र अब अगली परीक्षाओं के तैयारी में जुटे
भटगांव – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई वहीं प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रो पर छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों की प्रतिक्रियाएं मिश्रित रही कुछ को प्रश्न पत्र आसान लगा,जब कि कुछ ने इसे अपेक्षा कृत कठिन बताया।
परीक्षा केंद्रो पर छात्रों का उत्साह सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भटगांव परीक्षा केंद्र सहित विभिन्न स्थानों पर छात्र समय से पहले ही परीक्षा केंद्रो पर पहुंच जाते थे परीक्षा शांतिपूर्ण महौल में सम्पन्न हुई,और अधिकांश छात्रों ने निर्धारित समय में अपने उत्तर पत्रक जमा कर दिए।वहीं छात्रों की परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों की प्रतिक्रियाएं मिश्रित रहीं।कई छात्रों ने प्रश्न पत्र को अपेक्षाकृत सरल बताया जिससे उन्हें हल करने में कोई विशेष कठिनाई नहीं हुई वहीं कुछ छात्रों को कुछ प्रश्न जटिल लगे जिनमे अधिक समय लगा।
वहीं सेजेस भटगांव के केन्द्राध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता एवं सेजेस स्कूल के प्रभारी प्राचार्य गिरजाशंकर धीवर ने बताया की इस वर्ष के बोर्ड एग्जाम 12वीं कक्षा में आज 208 परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान किये जिसमें 02 छात्र अनुपस्थित रहे।तथा बालक भटगांव संकुल केन्द्रन्तर्गत आने वाले प्राथमिक एवं पूर्व माद्यमिक शालाओं के शिक्षकों का विक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई जाती थी।परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनुचित साधनों का उपयोग नहीं किया गया और नहीं एक भी नकल प्रकरण का पंजीयन किया गया।परीक्षा बहुत शानदार ढंग से निर्विघ्न सम्पन्न हुआ।
परीक्षा केंद्र में अवधेश सोनवानी , लक्ष्मण नामदेव ,विजय साहू , हलधर आदित्य , विजय कुमार खरे एवं समस्त टीचर का महत्वपूर्ण भूमिका रहा ।