ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बरमकेला ने किया शिक्षकों का सम्मान
बरमकेला/ ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया।ब्रह्मकुमारी बहनों ने समाज में शिक्षकों के उत्तरदायित्व और महत्व को बखान करते हुए कहा की शिक्षक जन समुदाय को सही मार्गदर्शन करते हैं और बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करके समाज को सभ्य और शिक्षित मनुष्य प्रदान करते हैं। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों को शाल, श्रीफल, पेन और फूलमाला के साथ स्वागत करके सम्मानित किया गया व सभी शिक्षकों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया। ईश्वरीय विश्वविद्यालय बरमकेला के बहनों द्वारा शिक्षकों को मनुष्य के अभिन्न अंग ईश्वर से जुड़े रहने और उनकी कृपा प्राप्त करते रहने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के व्याख्याता मोहन प्रधान, प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल, डोलामणि मालाकार, सुभाष चौहान, नंदकुमार पटेल, रमेश कुमार पटेल, मिश्रा सर, पटेल सर, संध्या दीदी, सरिता सिदार और अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।