CHHATTISGARHSARANGARH
डॉ शक्राजीत नायक क्रिकेट स्पर्धा का बरमकेला इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में होगा आज शुभारंभ

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
क्रिकेट स्पर्धा के माध्यम से खिलाड़ी दे रहे बरमकेला के असली नायक को श्रद्धांजलि
सारंगढ़ बरमकेला न्यूज़/ बरमकेला की पावन धरा में आयोजित श्रद्धेय स्व डॉ शक्राजित नायक जी की स्मृति में फ्रेंड्स क्लब बरमकेला द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज इंद्रप्रस्थ स्टेडियम बरमकेला में 11:00 बजे से शुभारंभ होगा। यह प्रतिस्पर्धा रुपी आयोजन खिलाड़ियों आयोजकों व बरमकेला वासियों द्वारा स्वर्गीय डॉ शक्राजित नायक जी को एक सच्ची श्रद्धांजलि है। फ्रेंड्स क्लब और आयोजकों ने शुभारंभ अवसर पर खेल प्रेमियों खिलाड़ियों गणमान्य जन जनप्रतिनिधियों व्यापारियों अधिकारियों और मीडिया से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।