चॉइस सेंटर ऑपरेटरों को मिला आयुष्मान पंजीयन का प्रशिक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड प्राथमिकता

70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य कवर
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 25 फरवरी 2025 – जिले में आयुष्मान भारत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में चॉइस सेंटर ऑपरेटरों को आयुष्मान पंजीयन प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक पंजीयन अभियान चलाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” बनाना प्राथमिकता दी जाए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला के मार्गदर्शन में आयुष्मान जिला सलाहकार रोशन सचदेव ने ऑपरेटरों को पंजीयन प्रक्रिया, आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान से अवगत कराया।
क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड?
आयुष्मान कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिलता है। वहीं, आयुष्मान वय वंदना कार्ड विशेष रूप से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जो उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना 5 लाख रुपये का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करता है।
इस योजना के तहत, पहले से ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) में शामिल परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष अतिरिक्त 5 लाख रुपये तक का टॉप-अप कवर मिलता है।
किन्हें मिलेगा लाभ?
- केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के लाभार्थी इस योजना का विकल्प चुन सकते हैं।
- निजी स्वास्थ्य बीमा धारक और कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIC) के सदस्य भी इस योजना के पात्र हैं।
- यह कार्ड 2000 से अधिक चिकित्सा प्रक्रियाओं को कवर करता है और पहले दिन से ही सभी पूर्व-विद्यमान बीमारियों का इलाज संभव है।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए ऐसे करें पंजीयन
पात्र नागरिक निम्नलिखित माध्यमों से पंजीकरण कर सकते हैं:
✔ निकटतम सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर पंजीयन कर सकते हैं।
✔ स्व-पंजीयन के लिए “आयुष्मान ऐप” (Google Play Store) से डाउनलोड करें या www.beneficiary.nha.gov.in पर जाएं।
✔ अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 14555 पर कॉल करें या 1800110770 पर मिस्ड कॉल दें।
सरकार द्वारा इस अभियान को ग्राम पंचायत स्तर तक विस्तारित किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस लाभकारी योजना से जुड़ सकें।