सुखापाली स्कूल में संकुल स्तरीय समर कैंप का हुआ आयोजन
बरमकेेला। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए राज्य के सभी स्कूलों में समर कैंप का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला -सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत बरमकेेला ब्लॉक में बार संकुल के सहायक नोडल अधिकारी राजकमल नायक के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में समर कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित बच्चों द्वारा रंगोली बनाओ प्रतियोगिता और वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं बच्चों को प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल द्वारा लूं से बचाव हेतु टीप्स दिया गया। समर कैंप के प्रथम दिवस पर संकुल बार के प्राचार्य मदनलाल पटेल, मा.शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयासागर धोबा, शिक्षिका गायत्री सिदार, सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार और बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रहा है।