
चुनाव तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बरमकेला स्थित स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।
व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल बरमकेला और सांस्कृतिक भवन में की गई बेरिकेटिंग, निर्वाचन कर्मियों की बैठक व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपस्थित रहे जिले के अधिकारी
निरीक्षण के दौरान जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है।