
ड्राइवर की मौत, सहायक कर्मचारी की हालत गंभीर; एयरबैग ने बचाई कार सवारों की जान
बलौदाबाजार के कुकुरदी बायपास पर सोमवार रात हुई सड़क दुर्घटना ने एक युवक की मौत हो गई। एम्बुलेंस और इनोवा कार के बीच भिड़ंत में एम्बुलेंस ड्राइवर और सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान एम्बुलेंस चालक शत्रुघ्न निर्मलकर (उम्र 20, भाटापारा) ने दम तोड़ दिया। वहीं, सहायक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
एंबुलेंस और कार के बीच हुई टक्कर, एंबुलेंस ड्राइवर की मौत।
एयरबैग ने बचाई इनोवा सवारों की जान
इन दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भयानक थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, इनोवा कार में सवार लोग एयरबैग खुलने के कारण बाल-बाल बच गए।
तेज रफ्तार बनी दुर्घटना का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिले में छोटे-छोटे एम्बुलेंस तेज रफ्तार में बिना किसी डर के फर्राटे भरते हैं। इस बार भी तेज गति इस हादसे की मुख्य वजह बनी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।