
सारंगढ़: जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने आज जिला कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5, 6, 7, 8 और 9 के विजयी उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संजय भूषण पांडे भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कलेक्टरेट पहुंचे।
निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं और जनसेवा के प्रति समर्पित रहने की अपील की। इस अवसर पर जिला परिषद के सदस्य पुष्कर शर्मा ने भी सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी।
समारोह में दिखा उत्साह
निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के दौरान सभी विजयी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में खासा उत्साह नजर आया। समर्थकों ने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की और खुशी जताई। समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।